रिपोर्ट – राजू अतुलकर
भोपाल | शासकीय कन्या विद्यालय बैरागढ़ में आयोजित जिला स्तरीय बालक एवं बालिका नेटबॉल चयन प्रतियोगिता में विवेक जागृति स्कूल, श्रीकृष्णापुरम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में भोपाल जिले के लगभग 15 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया, जिनमें सी.एल. आर्य स्कूल, लीलावती इंटरनेशनल स्कूल, अंकुर स्कूल, जवाहरलाल नेहरू स्कूल कोलार, कैंब्रिज स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, विवेक जागृति स्कूल सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थान शामिल रहे।
नेटबॉल संघ के अध्यक्ष रिज़वान अली ने बताया कि विवेक जागृति स्कूल की टीम ने अंडर-14 बालक, अंडर-17 बालक, अंडर-14 बालिका, अंडर-17 बालिका, अंडर-19 बालक और अंडर-19 बालिका – सभी वर्गों में विजेता बनते हुए प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं सी.एल. आर्य स्कूल उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शर्मिला बारीक एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती बबीता तोमर उपस्थित रहीं। साथ ही आयोजन में प्राचार्य आर.सी. वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद मुकर्रम, नेटबॉल संघ सचिव अभिषेक (विराट) मिश्रा, फैसल अंसारी (शासकीय स्कूल तारा सेवनिया) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने छात्रों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना और अनुशासन का संचार करती हैं।
रिज़वान अली ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
133