“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत शिवपुरी पुलिस की व्यापक पहल: ऑटो, बस, स्कूल, हॉस्टल से लेकर श्रमिकों तक पहुंचाया संदेश

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | प्रदेश शासन द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे ‘नशे से दूरी है जरूरी’ जनजागरूकता अभियान के तहत शिवपुरी जिले में अभियान का पांचवा दिन भी प्रभावी और जागरूकता से भरपूर रहा। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान को धरातल पर उतारते हुए आमजन, वाहन चालकों, विद्यार्थियों, श्रमिकों और कोचिंग संस्थानों तक संदेश पहुंचाया गया।
माधव चौक से हुई शुरुआत: 150 ऑटो पर पोस्टर, शपथ दिलाई

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी शहर के मध्य स्थित माधव चौक पर स्वयं मौजूद रहकर अभियान की कमान संभाली। इस दौरान लगभग 150 ऑटो वाहनों पर नशा विरोधी पोस्टर चस्पा किए गए। ऑटो चालकों व राहगीरों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, यातायात थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
थाना स्तर पर विशेष पहलें:
थाना करैरा:
सार्वजनिक स्थलों, बसों और टैक्सी पर पेम्पलेट चिपकाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
थाना रन्नौद:
रन्नौद बस स्टैंड पर नगर परिषद की कचरा गाड़ियों पर नशा मुक्ति सॉन्ग चलाया गया और अभियान के पोस्टर चस्पा किए गए।
थाना कोतवाली:
सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए व पोस्टर के माध्यम से शपथ दिलाई गई।
थाना बैराड़:

बस स्टैंड बैराड़ पर राहगीरों को जागरूक किया गया और पोस्टर लगाए गए।
थाना पिछोर:
कोचिंग संस्थानों में शॉर्ट वीडियो दिखाकर नशे के दुष्प्रभाव बताए गए एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।
थाना खनियाधाना:
हॉस्टल व कोचिंग संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
थाना सुरवाया:
एनएच-27 खुटेला तिराहे पर कार्यरत श्रमिकों को नशा न करने की समझाइश दी गई।
थाना कोलारस:
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं को जागरूक किया गया व पेम्पलेट वितरित किए गए।
थाना बदरवास:

टैक्सी चालकों और आमजन को पोस्टर प्रदान किए गए एवं शपथ दिलाई गई।
थाना इंदार:
इंदार बस स्टॉप पर बसों में पेम्पलेट चिपकाए गए व लोगों को जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
थाना नरवर:
बस स्टैंड नरवर तिराहा पर जनसंपर्क कर लोगों को समझाइश दी गई और पेम्पलेट लगाए गए।
पुलिस की अपील:
शिवपुरी पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे खुद नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इससे दूर रखने में मदद करें। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ समाज की नींव रखता है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!