✍️ रिपोर्ट : अतुल कुमार जैन
खनियाधाना (मध्यप्रदेश) : शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के बामौरकला हल्के में पदस्थ पटवारी रघुराम भगत को आज लोकायुक्त पुलिस ने ₹8,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब किसान से सीमांकन के नाम पर मांगी गई रकम लेते हुए पटवारी को ट्रैप किया गया।
दरअसल बामौरकला क्षेत्र में जैनम पेट्रोल पंप के पास रहने वाले सुखदेव यादव (26 वर्ष), पिता घनश्याम यादव, की लगभग 10 बीघा कृषि भूमि चौका खेड़ा गांव में स्थित है। सुखदेव यादव ने बताया कि उनकी जमीन के पास हाल ही में किए गए एक सीमांकन के दौरान उनकी भूमि पर अतिक्रमण हो गया, जिससे उन्हें अपनी जमीन के दोबारा सीमांकन की आवश्यकता पड़ी।
उन्होंने तीन माह पूर्व तहसील कार्यालय में सीमांकन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, परंतु पटवारी रघुराम भगत बार-बार टालमटोल करते रहे और कोई कार्रवाई नहीं की।
पटवारी ने मांगे ₹10,000, किसान ने दर्ज कराई लोकायुक्त में शिकायत
थक-हारकर सुखदेव यादव ने सीधे ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में 11 जून को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जब वे पटवारी कार्यालय गए और सीमांकन की बात की, तो पटवारी ने उनसे ₹10,000 की रिश्वत की मांग कर दी।
लोकायुक्त टीम ने उन्हें एक रिकॉर्डिंग डिवाइस और एक पुलिसकर्मी सौंपा। इसके बाद जब सुखदेव ने दोबारा पटवारी से संपर्क किया और पैसे कम करने की बात कही, तब ₹8,000 में सौदा तय हुआ। इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग लोकायुक्त पुलिस को सौंपी गई।
रिश्वत लेते ही रंगे हाथ धरा गया पटवारी
आज 17 जून, सोमवार को दोपहर 12 बजे, सुखदेव यादव पटवारी कार्यालय पहुंचे और ₹500 के 16 नोट (कुल ₹8,000) पटवारी को सौंपे। उसी समय लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाह के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी और पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
जांच के दौरान जब पटवारी के हाथ धुलवाए गए, तो नोटों में लगे केमिकल के कारण हाथ रंग गए, जिससे साफ हो गया कि पैसे पटवारी ने ही लिए थे।
अधिकारियों ने की पुष्टि, मामला दर्ज
लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाह ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह योजना अनुसार की गई थी। पटवारी रघुराम भगत पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह नरवरिया, बलराम सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक राजौरिया, और हेमंत शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह मामला यह दर्शाता है कि यदि आम नागरिक जागरूक हों और उचित मंच पर अपनी बात रखें, तो भ्रष्टाचार जैसे दीमक को जड़ से खत्म किया जा सकता है। किसान सुखदेव यादव का साहस और लोकायुक्त टीम की सजगता ने एक और रिश्वतखोर अधिकारी को न्याय के कठघरे में खड़ा कर दिया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
1,052