रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी |थाना पिछोर पुलिस ने बुधना नदी में मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी को सुलझाते हुए एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना की शुरुआत – अज्ञात शव से खुला हत्याकांड
दिनांक 10 जून 2025 को थाना पिछोर क्षेत्र अंतर्गत बुधना नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग क्र. 39/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
शव की पहचान सुनिश्चित करने हेतु मृतक की तस्वीरें सोशल मीडिया और आरएम सिस्टम के माध्यम से शिवपुरी जिले के सभी थानों में प्रसारित की गईं। इसी दौरान ग्राम हाजीनगर थाना करैरा निवासी गुंदी जाटव ने मृतक की पहचान अपने पुत्र सीताराम उर्फ बंटी जाटव (उम्र 29 वर्ष) के रूप में की।
ढाबे पर काम करता था मृतक, मारपीट में गई जान
जांच में पता चला कि मृतक सीताराम उर्फ बंटी जाटव पडरा चौराहा स्थित रामरतन लोधी के ढाबे पर काम करता था। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि घटना के दो दिन पहले, यानी 8 जून को रामरतन लोधी, केरन लोधी, जयराम लोधी और मुलायम लोधी ने ढाबे पर मृतक से मारपीट की थी। बताया गया कि मृतक बार-बार काम छोड़कर जाने की बात कह रहा था जिससे नाराज होकर आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 जून को मुखबिर की सूचना पर पडरा चौराहा स्थित ढाबे से दो आरोपियों – रामरतन लोधी (उम्र 46) एवं केरन लोधी (उम्र 33) – को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने बंटी की हत्या कर शव को बुधना नदी में फेंक दिया था।
अन्य दो आरोपी अब भी फरार
मामले में शेष दो आरोपी – जयराम लोधी एवं मुलायम लोधी – अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 340/25 धारा 103(1), 238, 115(2), 3(5) बीएनएस और 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल वारंट जारी कर उन्हें उप जेल पिछोर भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई के साथ उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, उनि संजय लोधी, सउनि दीनदयाल शर्मा, सउनि जहान सिंह, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक देशराज गुर्जर, अरुण मेवाफरोस, जितेन्द्र गुर्जर, रामनाथ रावत, माँगीलाल गुर्जर एवं धर्मेन्द्र लोधी की विशेष भूमिका रही ।
पिछोर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर न सिर्फ पीड़ित परिवार को न्याय की दिशा दी, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास भी मजबूत किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
143