रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर मुकाबले में मंडीदीप बुल्स ने MPL-4 (मंडीदीप प्रीमियर लीग-सीजन 4) का खिताब अपने नाम कर लिया। आज खेले गए फाइनल मुकाबले में बुल्स ने मंडीदीप लायंस को 7 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बुल्स ने बनाए 82 रन
फाइनल मुकाबले में मंडीदीप बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में टीम ने 82 रन बनाए। टीम की ओर से हर्ष बैरागी ने 18 रन और नमन ने 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संघर्ष के बावजूद चूकी लायंस
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंडीदीप लायंस की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अंततः पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में 76 रन ही बना सकी। इस प्रकार बुल्स ने यह मुकाबला 7 रनों से अपने नाम कर लिया।
पुरस्कार विजेताओं की सूची:
🔹 मैन ऑफ द सीरीज: अजीत यादव – पूरे टूर्नामेंट में 160 रन और 11 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा।
🔹 बेस्ट बैट्समैन: हर्ष बैरागी – कई मुकाबलों में दमदार पारी खेली।
🔹 बेस्ट बॉलर: यश प्रजापति – सटीक गेंदबाजी से विरोधियों को परेशानी में डाला।
🔹 सबसे युवा खिलाड़ी सम्मान: प्रियांशु पटेल और अध्ययन तिवारी – अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
मंच पर मौजूद रहे गणमान्य अतिथि:
समापन समारोह में अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे, जिनमें डायरेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, अरविंद जैन, दिलीप जैन, जगदीश सोनी, राजा अग्रवाल, राजीव जैन प्रमुख रहे। साथ ही पूर्व टीम ओनर रवीश अग्रवाल, सद्दाम हुसैन और जीके पांडे की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।
संचालन और आयोजन:
पूरे समापन समारोह का सफल संचालन कपिल पाठक द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सचिव निसार उल्लाह खान ने बताया कि MPL-4 का आयोजन पूरी पारदर्शिता व जोश के साथ संपन्न हुआ और यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हुआ।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
119