✍️ रिपोर्ट : नेतराम पटेल
भोपाल, मध्य प्रदेश | रायसेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत के तहत हाथीडोल ग्राम पंचायत में ₹3.59 लाख के स्ट्रीट लाइट घोटाले को लेकर बढ़ते विवाद के बीच जनपद सीईओ अशोक कुमार उइके ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल परीक्षण व जांच के आदेश जारी किए हैं।
सीईओ ने किया गहन जांच का एलान :
“आपके माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है। परीक्षण करवाता हूँ, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
— अशोक कुमार उइके, जनपद सीईओ, उदयपुरा
सीईओ के इस बयान के बाद हाथीडोल के ग्रामीणों में उम्मीदें जगीं हैं कि दोषी अधिकारियों व कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गांव वालों की प्रतिक्रिया :
महिला ग्रामीण, सुनीता देवी : “पहले तो कोई सुनने वाला नहीं था। अब सीईओ खुद सामने आए हैं, उम्मीद है बिल और अन्य कागजात की फड़फड़ाहट खुलकर सामने आएगी।”
किसान, रामू लाल : “रात में अभी भी अँधेरा है, जांच तो जांच, पहले रोशनी दिला दो!”
ग्रामीण इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि परीक्षण रिपोर्ट कब तक तैयार होगी और दोषियों पर कब कार्रवाई होगी।
भ्रष्टाचार के संकेत बरकरार
दर्पण पोर्टल पर बिल आज़ाद किए जाने के बावजूद धुंधले स्कैन व अस्पष्ट विवरण अब भी यथावत हैं।
पूर्व में नानपोन व बांस पंचायतों में मिल चुके घोटालों की पुष्टि इस बात को रेखांकित करती है कि स्ट्रीट लाइट परियोजनाएं एक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का जरिया बन चुकी हैं।
तेजस रिपोर्टर की अगली कार्रवाई
दस्तावेजी सबूत : गांव में लगी दोनों गोल लाइट्स का फिजिकल ऑडिट और खरीद-फरोख्त के बिलों का क्रॉस-चेक।
अभियुक्तों तक पहुंच : सचिव शैलेन्द्र कौरव व अन्य ठेकेदारों से सीईओ के निर्देशानुसार रिमाइंडर जारी।
गांव-वार कवरेज : घोटाले के दायरे में आने वाले अन्य पंचायतों की विस्तृत पड़ताल।
निष्पक्ष जांच की पुकार :
तेजस रिपोर्टर पुनः आग्रह करता है कि इस मामले की उच्चस्तरीय SIT जांच हो, जिससे भ्रष्टाचार का संपूर्ण सच सामने आ सके। दोषियों के विरुद्ध FIR दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, अन्यथा हाथीडोल व आसपास के ग्रामों में आक्रोश और आंदोलन का खतरा वास्तविकता बन चुका है।
“जब सवाल उठते हैं, जवाब चाहिए — सिर्फ आश्वासन नहीं।”
तेजस रिपोर्टर की टीम अपनी पड़ताल जारी रखेगी और हर अपडेट आपके बीच लाती रहेगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Tejas Reporter
87





