रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप (रायसेन) | खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मंडीदीप ब्लॉक में खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर 01 मई से 31 मई तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें हॉकी, कराते, कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में दर्जनों बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिससे क्षेत्र में खेल संस्कृति को नया उत्साह और गति मिल रही है।
गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का विशेष निरीक्षण करते हुए समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हॉकी संघ रायसेन के उपाध्यक्ष और एम.एस. ग्रुप के समाजसेवी रिजवान अली, भाजपा जिला महामंत्री सलमान अली, मंडल अध्यक्ष नफीस अली विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को फल वितरित किए और उन्हें नियमित अभ्यास करने, अनुशासन बनाए रखने तथा उच्च लक्ष्य तय कर मेहनत करने की प्रेरणा दी।
इस दौरान हॉकी प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर और संध्या मेहरा ने बच्चों को खेल के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी और खेल को करियर के रूप में अपनाने की सलाह दी। वरिष्ठ खिलाड़ी अखिल चंदेरिया, राहुल डागोर, गायत्री चौधरी और तीरथ रजक सहित कई अनुभवी खिलाड़ी भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किए और मैदान पर उतरकर उनका हौसला बढ़ाया।
शिविर में भाग ले रहे बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। स्थानीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों से सीधा मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है, जिससे उनकी खेल तकनीक में निखार आ रहा है। बच्चों ने बताया कि ऐसे शिविरों से उन्हें न केवल खेल सीखने को मिल रहा है बल्कि आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास हो रहा है।
समाजसेवी रिजवान अली ने कहा कि “मंडीदीप में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे।” वहीं सलमान अली और नफीस अली ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से कराया जाए ताकि गांवों की छिपी प्रतिभाओं को भी मंच मिल सके।
हॉकी प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर ने जानकारी दी कि इस एक माह के शिविर में बच्चों को आधारभूत खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस, टीम स्पिरिट और अनुशासन की भी शिक्षा दी जाएगी।
इस शिविर के माध्यम से मंडीदीप क्षेत्र के बच्चों को जहां एक ओर गर्मी की छुट्टियों का सार्थक उपयोग करने का अवसर मिला है, वहीं दूसरी ओर खेलों के माध्यम से एक बेहतर भविष्य की दिशा भी दिखाई दे रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
94