✍️ डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली/श्रीनगर | पहलगाम (Pahalgam) में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब इस हमले से जुड़ी जांच में एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि कम से कम 15 कश्मीरी ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और स्थानीय सहयोगी पाकिस्तानी आतंकियों को मदद पहुंचा रहे थे। (Kashmir OGWs, Terrorist Support)
गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने हमले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी है। प्रारंभिक इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस (Electronic Surveillance) से जो तथ्य उभर कर आए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन स्थानीय मददगारों ने आतंकियों को न केवल लॉजिस्टिक सपोर्ट (Logistics Support) प्रदान किया, बल्कि उनके लिए हथियारों की छुपाने से लेकर, खाने-पीने का इंतजाम करने तक हर मोर्चे पर सहायता की।

-
पहलगाम हमले में स्थानीय नेटवर्क का बड़ा हाथ, एनआईए ने जांच तेज की
-
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से OGW नेटवर्क का पर्दाफाश, 200 से ज्यादा हिरासत में
-
पाकिस्तानी आतंकियों को दी लॉजिस्टिक सपोर्ट, कश्मीरी मददगारों पर शिकंजा
-
हथियारों की तस्करी से लेकर भोजन तक का इंतजाम, स्थानीय मददगारों की भूमिका उजागर
-
एनआईए, रॉ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का साझा ऑपरेशन, मुख्य आरोपियों से पूछताछ जारी





