रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पिछोर इकाई द्वारा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर आतंकवाद का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी के प्रदेश एसएफडी सह-संयोजक दीपक पालवंशी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और शहीदों को नमन के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं और छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की। उन्होंने पुतला जलाकर स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की युवा शक्ति किसी भी हाल में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं के चेहरों पर आक्रोश और आंखों में देशभक्ति की लपटें साफ झलक रही थीं।
आतंकवाद के विरुद्ध देश एकजुट हो – दीपक पालवंशी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक पालवंशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला न केवल अमानवीय है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद आज भी हमारे निर्दोष नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बना रहा है। यह एक दुःसाहसिक प्रयास है जिसे भारत कभी सहन नहीं करेगा। सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कठोर रुख अपनाना चाहिए।”
धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा गया – गिरवर कुशवाहा
एबीवीपी के नगर अध्यक्ष गिरवर कुशवाहा ने कहा कि यह हमला न केवल क्रूरता की चरम सीमा है, बल्कि यह धार्मिक आधार पर की गई हिंसा को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा, “आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली चलाई, यह हमारे सामाजिक तानेबाने को तोड़ने का प्रयास है। विद्यार्थी समुदाय इसका पुरजोर विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दी जाए।”
हमला मानवता के खिलाफ – प्रशांत लोधी
नगर मंत्री प्रशांत लोधी ने इसे मानवता के खिलाफ युद्ध बताया। उन्होंने कहा, “आतंकवाद केवल एक देश की समस्या नहीं, बल्कि वैश्विक संकट है। पहलगाम की यह घटना दिल दहला देने वाली है। हमें ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई करनी होगी, ताकि भविष्य में कोई आतंकी इस प्रकार की कायराना हरकत करने की हिम्मत न कर सके।”
उपस्थित रहे अनेक छात्र और पदाधिकारी
इस विरोध प्रदर्शन में नगर सहमंत्री रूपेश पटेल, कॉलेज परिसर मंत्री हितेश पाल, भरत लोधी, बॉबी पाल, राजा गुप्ता, ऋषभ रजक, अनुराग शर्मा, अभिषेक पटेल, सुमित सेन, नीलेश केवट, राजा वंशकर, विकास पाल, हरीश सड्डू, शिवम कोली और आनंद कुमार समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। सभी ने एक सुर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
युवाओं में दिखा जोश और राष्ट्रभक्ति
पूरे कार्यक्रम में युवाओं में अदम्य जोश और राष्ट्रभक्ति की भावना स्पष्ट झलक रही थी। उन्होंने न केवल आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध जताया, बल्कि देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी परिचय दिया। यह प्रदर्शन यह दर्शाता है कि आज का युवा वर्ग राष्ट्र विरोधी ताकतों को कतई बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।
आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के पीछे जो भी संगठन या देश शामिल हो, उनके खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग रखी कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।
पिछोर में हुए इस प्रदर्शन ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत का युवा आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। एबीवीपी द्वारा किया गया यह विरोध न केवल एक सांकेतिक प्रदर्शन था, बल्कि एक चेतावनी भी थी—उन ताकतों के लिए जो भारत की शांति और अखंडता को खतरे में डालना चाहते हैं। अब समय आ गया है जब देश की युवा शक्ति एकजुट होकर राष्ट्रविरोधी तत्वों को उनके ही अंदाज में जवाब दे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
112