रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | खेलो इंडिया सेंटर मंडीदीप की होनहार खिलाड़ी कु. अंकिता कुशवाह ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन के बल पर कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहता। जहाँ एक ओर वह राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी हैं और पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विजेता टीम की उप कप्तान रही हैं, वहीं अब शैक्षणिक क्षेत्र में भी उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन द्वारा आयोजित “बैचलर ऑफ फिज़िकल एजुकेशन” परीक्षा में कु. अंकिता ने 7.6 सीजीपीए अर्जित कर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रजत पदक से सम्मानित हुईं। यह सम्मान उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने की, वहीं राधाकृष्ण पाढ़ी (एयरोस्पेस साइंटिस्ट) और कुलाधिपति संतोष चौबे ने पदक प्रदान कर अंकिता का सम्मान किया।
कु. अंकिता की इस उपलब्धि पर मंडीदीप सहित समूचे ज़िले में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज़िला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, खेल प्रशिक्षक आलोक भार्गव, रिज़वान अली, प्रह्लाद राठौर, सद्दाम, दिनेश डांगी और संध्या मेहरा सहित अनेक अधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कु. अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों और शिक्षकों को देते हुए कहा कि वह देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी उच्चतर अध्ययन की इच्छुक हैं।
यह उपलब्धि न केवल मंडीदीप बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है, जहाँ एक बेटी खेल और शिक्षा दोनों में सफलता की मिसाल बन रही है। अंकिता जैसी प्रेरणादायी कहानियाँ निश्चित ही युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश देती हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
92