रिपोर्ट-बीपीआर
भोपाल | राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रदर्शनी-सह-बिक्री मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों को एक व्यापक मंच देने के उद्देश्य से किया गया है।
इस भव्य आयोजन में कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. सीमा अलावा (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, इंदौर), डॉ. अनुराधा सुरेश रावत (प्रभारी अधिकारी, प्रशासन अकादमी, भोपाल) और सुश्री दीपाली खंडेलवाल (सहायक आयुक्त, सहकारिता विभाग, मध्य प्रदेश सरकार) शामिल रहीं। इनके साथ ही, नाबार्ड, मध्य प्रदेश की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती सी. सरस्वती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नाबार्ड द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की पहल
श्रीमती सी. सरस्वती ने बताया कि नाबार्ड स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस पहल से महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान भी प्राप्त हो रहा है।
प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा निर्मित अनूठे उत्पादों की बिक्री
इस अवसर पर नाबार्ड के सहयोग से कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला कारीगरों और महिला कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी-सह-बिक्री का उद्घाटन किया गया। इस तीन दिवसीय मेले में प्रदेशभर की महिला उद्यमी अपने हस्तनिर्मित और कृषि-आधारित उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री कर रही हैं।
विशेष उत्पाद जो प्रदर्शनी में उपलब्ध हैं
इस मेले में विभिन्न जिलों से आई महिला कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिनमें शामिल हैं :
-
महेश्वर (खरगोन) की प्राचीन और खूबसूरत साड़ियाँ
-
मंडला की पारंपरिक गोण्ड पेंटिंग्स
-
बैतूल के मिलेट-आधारित खाद्य उत्पाद
-
छिंदवाड़ा (पातालकोट) का प्राकृतिक शहद
-
जबलपुर का प्रसिद्ध स्टोन क्राफ्ट
-
मक्का, ज्वार, मिलेट कुकीज़, आंवला उत्पाद, धनिया, हल्दी इत्यादि
प्रदर्शनी की तिथियाँ और स्थान
यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी दिनांक 07 मार्च से 09 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही है। मेले का समय सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगा। इस आयोजन का स्थल नाबार्ड का मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, ई-5, अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट, भोपाल है।
समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल
इस आयोजन में शामिल अतिथियों ने महिला कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों की मेहनत की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने महिला उद्यमियों को समाज में आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनने की प्रेरणा दी और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने में सहयोग देने का संकल्प लिया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
103