रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन जिले में अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में जिले में ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान ₹37,200 की नगदी और 14 वाहन जब्त किए गए।
>> रायसेन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में 13 गिरफ्तार!
>> गौहरगंज और सिलवानी में जुआ खेलते धराए आरोपी, पुलिस ने 14 वाहन और नकदी जब्त की
>> अवैध जुए पर पुलिस का प्रहार! जंगल और नाले किनारे पकड़े गए जुआरी
>> रायसेन पुलिस की सख्त कार्रवाई: जुआ अड्डों पर छापा, अपराधियों में हड़कंप
>> शहर से गांव तक पुलिस का शिकंजा, अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की मुहिम जारी
गौहरगंज में जंगल में चल रहा था जुए का अड्डा
थाना गौहरगंज क्षेत्र में धामधूसर तालाब के पास जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 8 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया और 16,200 रुपये नकद जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपी :
-
फरदान (35) निवासी औबेदुल्लागंज
-
दिव्यांशु उर्फ अंशुल भदौरिया (24) निवासी औबेदुल्लागंज
-
हर्ष मेहरा (22) निवासी औबेदुल्लागंज
-
सौरभ रजक (25) निवासी औबेदुल्लागंज
-
सलमान (28) निवासी औबेदुल्लागंज
-
प्रदीप नागर (43) निवासी तमोट, औबेदुल्लागंज
-
आनंद चौहान (24) निवासी गेहूं खेड़ा, सीहोर
-
पवन राजपूत (30) निवासी 11 मिल, भोपाल
जब्त किए गए वाहन :
-
स्विफ्ट कार (MP 04 ZP 8704)
-
क्रेटा (MP 04 CQ 6795)
-
I20 (MP 04 CH 8497)
-
ऑल्टो (MP 40 ZC 4945)
-
एक्टिवा स्कूटी (MP 38 ZD 4118)
-
टीवीएस मोटरसाइकिल (MP 04 ZZ 5376) व अन्य वाहन
फरार आरोपी : चंदन राय, आकाश मीणा, नितेश खटीक, सपन श्रीवास्तव, वीरू जाट की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका :
थाना प्रभारी महेश टाण्डेकर, उप निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, प्रआर. महेन्द्र सिंह, विनय दुबे, शिवराज सिंह, राममनोहर बोहरे, आरक्षक ब्रजेश प्रजापति, नितेश सिंह, दिलीप चौरे, सुमित और निगम मेश्राम का विशेष योगदान रहा।
सिलवानी में नाले किनारे जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, 21,000 रुपये और 5 वाहन जब्त
थाना सिलवानी के ग्राम चंदपुरा के पास एक नाले किनारे कुछ लोग ताश के 52 पत्तों से जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 21,000 रुपये नकद बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी :
-
प्रदीप रघुवंशी (40) निवासी नोनिया बरेली, थाना उदयपुरा
-
प्रेमनारायण रघुवंशी (30) निवासी तुलसीपार, थाना बम्होरी
-
बलराम शर्मा (35) निवासी बम्होरी, थाना उदयपुरा
-
झलकन सिंह (35) निवासी धोलपुर, थाना उदयपुरा
-
मदन आदिवासी (35) निवासी किशनपुर, थाना उदयपुरा
जब्त किए गए वाहन :
-
टीवीएस स्टार सीटी (MP38MJ7833, काला रंग)
-
बजाज सीटी 100 (MP38MJ7221)
-
हीरो एचएफ डीलक्स (MP38MN5102)
-
हीरो पेशन (MP38MN9593)
-
होंडा सीडी 110 (MP38MJ4059)
-
हीरो होंडा स्प्लेंडर (MP05AD7218)
फरार आरोपी : शैलेश कौरव, भरत कौरव, नीलेश कौरव की तलाश जारी है।
मौके से जब्त सामग्री :
-
₹21,000 नगद
-
ताश की गड्डी (52 पत्ते)
-
मोबाइल फोन (2 रेडमी, 2 ओप्पो)
-
एक टॉर्च
पुलिस टीम का योगदान :
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सतेन्द्र कुशवाहा, प्रआर. अरुण कान्त शर्मा, रामधार रघुवंशी, आरक्षक अमित जाट, अंकित कौरव, बृजेश, गोविंद और अरविंद वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की सख्त चेतावनी : अवैध गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर
रायसेन पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिले में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी होती रहेगी।
पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रायसेन जिले में जुए के खिलाफ पुलिस की यह कड़ी कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है। अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और आने वाले दिनों में अधिक सख्त अभियान चलाए जाने की संभावना है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
217