रिपोर्ट-बीपीआर
इंदौर के प्रमुख समाजसेवी राजेश जैन ‘दद्दू’ के नेतृत्व में राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ भारत ने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के निर्वाण कल्याणक को भव्यता और श्रद्धा से मनाने का आह्वान किया है। संघ ने अपील की है कि 28 जनवरी को समग्र भारत के जैन अनुयाई अपने-अपने शहरों में इस पावन अवसर को पूरे उत्साह और धर्मभाव के साथ मनाएं।
संघ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. जैनेन्द्र जैन, मयंक जैन और राकेश जैन ने बताया कि जैन धर्म एक अनादि धर्म है, इस युग में जिसकी आधारशिला भगवान आदिनाथ ने रखी। ऐसे में समाज का दायित्व है कि इस गौरवशाली परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए भगवान आदिनाथ के जन्म और निर्वाण कल्याणक को विशेष रूप से मनाया जाए।
-
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर के निर्वाण दिवस पर भव्य आयोजन
-
जैन अनुयायियों के लिए एकता और गौरव का आह्वान
-
28 जनवरी को दीपोत्सव और भक्तामर अर्चना में सम्मिलित हों
-
भगवान आदिनाथ के जन्म-निर्वाण पर सार्वजनिक अवकाश की मांग
-
छत्रपति नगर में भक्तामर महाअर्चना का आयोजन