रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | कानपुर जिले के ग्राम भीम सिंह निवासी 16 वर्षीय किशोर अश्वनी वर्मा (पिता अनिल वर्मा) घर से नाराज़ होकर निकल गया और भटकते हुए मंडीदीप पहुँच गया। दीपक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच किशोर मंडीदीप रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर अकेला और असहाय अवस्था में मिला।
नगर पालिका परिषद मंडीदीप द्वारा ठंड के मौसम को देखते हुए बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने हेतु रात्रि पाली में विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में तैनात कर्मचारियों ऋषभ साहू, ऋषभ जोशी, दीपक पाठक, शिवम दुबे, प्रकाश बृहद, ओंकार एवं चिंटू ने तत्परता दिखाते हुए किशोर से संवाद किया।
कर्मचारियों द्वारा किशोर के परिजनों से फोन पर संपर्क कराया गया, जिससे परिजन भी निश्चिंत हुए। इसके पश्चात अश्वनी को नगर पालिका स्थित आश्रय स्थल में सुरक्षित रखा गया। नगर पालिका प्रबंधन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि शुक्रवार को उसे कानपुर जाने वाली ट्रेन में बैठाकर सुरक्षित रूप से घर भेजा जाए।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल




