शिवपुरी | बामौरकलां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, धार्मिक सौहार्द और सड़क सुरक्षा पर दिया गया सशक्त संदेश

SHARE:

रिपोर्ट:अतुल कुमार जैन
बामौरकलां | आगामी धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर थाना बामौरकलां परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिछोर प्रशांत शर्मा के दिशा-निर्देशों के पालन में संपन्न हुई।

बैठक में कस्बा बामौरकलां के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। थाना प्रभारी संजय लोधी ने सभी से आगामी धार्मिक आयोजनों को आपसी भाईचारे, शांति एवं कानून व्यवस्था के अनुरूप मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के सहयोग से ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सकती है।

इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 (01 जनवरी से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत चलाए जा रहे “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” अभियान की भी जानकारी दी गई। उपस्थितजनों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति व लापरवाही से वाहन न चलाने की अपील की गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

बैठक के अंत में सभी उपस्थितजनों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने तथा क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने का आश्वासन दिया

SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u