डबरा में एबीवीपी का 58वां प्रांत अधिवेशन संपन्न मंडीदीप के धनंजय पटेरिया और प्राची मालवीय को मिली बड़ी जिम्मेदारी

SHARE:

✍️ रिपोर्ट:राजू अतुलकर 
डबरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मध्य भारत प्रांत का 58वां प्रांत अधिवेशन भव्य और अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में संगठन की आगामी रणनीति, छात्रहित से जुड़े मुद्दों और भावी कार्ययोजनाओं पर गहन मंथन किया गया, वहीं संगठन को सशक्त बनाने हेतु नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई।
अधिवेशन के दौरान मंडीदीप नगर के सक्रिय कार्यकर्ता धनंजय पटेरिया को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें प्रांत प्रतियोगिता परीक्षा संयोजक एवं एबीवीपी प्रांत कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया। वहीं नगर कार्यकारिणी में महाविद्यालय प्रमुख के रूप में कार्यरत प्राची मालवीय को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य का महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया।

यह दायित्व दोनों कार्यकर्ताओं को उनके संगठनात्मक अनुभव, निरंतर सक्रियता, अनुशासन और छात्रहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए सौंपा गया। नियुक्ति की घोषणा के बाद मंडीदीप नगर में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पूर्व पदाधिकारियों एवं वर्तमान कार्यकर्ताओं ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल और प्रभावी कार्यकाल की कामना की। सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में छात्रहित, शैक्षणिक जागरूकता और संगठन विस्तार के कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी।
अधिवेशन में मध्य भारत प्रांत के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रनिर्माण में छात्रों की भूमिका, शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और छात्र समस्याओं पर सार्थक एवं प्रेरणादायी चर्चा की गई।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u