रिपोर्ट:प्रेमनारायण/मनोज कुमार
नरसिंहपुर | के ब्लॉक चावरपाटा ग्राम रोसरा में सीएचसी राजमार्ग द्वारा एक विशाल मोतियाबिंद एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और खंड चिकित्सीय अधिकारी के मार्गदर्शन में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

शिविर में कुल 155 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें—
102 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित,
और 06 मरीज नाखूना रोग से प्रभावित पाए गए।
इनमें से 86 मोतियाबिंद मरीज,और 06 नाखूना मरीज को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु झोतेश्वर बस द्वारा रवाना किया गया। वहां सभी मरीजों का ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त में कराया जाएगा।

शिविर को सफल बनाने में सीएचसी राजमार्ग के प्रभारी अधिकारी डॉ. रामजीबन पटेल, डॉ. महेन्द्र पटेल, नेत्र सहायक गोपाल जाटव, तथा समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्राम रोसरा में आयोजित यह कैंप ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल साबित हुआ।
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





