✍️PANKAJ JAIN
रायसेन, गौहरगंज रेप केस में फरार चल रहा मासूम बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी सलमान उर्फ नजर आखिरकार भोपाल में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर तुरंत गौहरगंज पुलिस की टीम को सौंप दिया। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रायसेन जिले में ले जाया जा रहा है।
जंगलों से पैदल चलकर भोपाल पहुंचा आरोपी
गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लगातार जंगलों में छिपता रहा और वहीं से पैदल सफर करते हुए भोपाल तक पहुंचा। गांधीनगर इलाके में उसकी मौजूदगी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

जैसे ही उसकी गिरफ्तारी की खबर फैली, जय मां भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए, लेकिन इससे पहले ही आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत गौहरगंज पुलिस को सौंपा जा चुका था।
घटना का विवरण : चॉकलेट का लालच देकर ले गया था जंगल
21 नवंबर की शाम रायसेन के गौहरगंज क्षेत्र में 6 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान 23 वर्षीय आरोपी सलमान ने उसे चॉकलेट खिलाने का झांसा देकर सुनसान जंगल की ओर ले गया और उसके साथ जघन्य कृत्य कर फरार हो गया।
कुछ देर बाद बच्ची जंगल में रोती हुई मिली। परिजनों की सूचना पर उसे तुरंत भोपाल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत अब पहले से बेहतर है, लेकिन उसे चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता बनी हुई है।
सात दिन से फरार था आरोपी — 30 हजार का इनाम घोषित
घटना के बाद से सलमान पर पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थीं, लेकिन वह पकड़ से बाहर था। उसकी गिरफ्तारी पर पहले 10 हजार और बाद में इनाम बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया गया था। सात दिनों की खोज के बाद आरोपी आखिरकार भोपाल में दबोच लिया गया।

गौहरगंज पुलिस अब उसे हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि पुलिस की और से सलमान की गिरफ्तारी की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: PANKAJ JAIN
पत्रकारिता में 2009 से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। "दैनिक अग्निबाण" में लंबी पारी के बाद "SCN NEWS" सहित कई संस्थानों में न्यूज़ डेस्क का नेतृत्व किया। वर्तमान में सा. "क्राइम अगेंस्ट न्यूज", दैनिक "तेजस रिपोर्टर" और कई डिजिटल प्लेटफार्म के संपादकीय प्रमुख हैं। सामाजिक सरोकारों, विशेषकर हाशिए पर खड़े वर्ग और अन्याय के मुद्दों पर लेखन में विशेष रुचि रखते हैं। इसके साथ ही "जिनोदय" और "पंकज का पंच" जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के निदेशक हैं, जो जनचेतना और वैचारिक संवाद को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।





