भोपाल | के खानूगांव इलाके में देर रात एक मामूली सड़क दुर्घटना ने ऐसा खौफनाक मोड़ लिया कि इलाके में दहशत फैल गई। एक्टिवा सवार 21 वर्षीय युवक हुजैफा पर कार में सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर अचानक तलवार से हमला बोल दिया। हमले की तीव्रता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक के बाएं हाथ की चार उंगलियां कटकर अलग हो गईं। पूरी वारदात नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है।
कैसे भड़की हिंसा?
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार, हजैफा अपनी एक्टिवा किनारे खड़ी कर रहा था तभी एक कार ने पीछे से हल्की टक्कर मार दी। हुजैफा ने विरोध किया तो कार में बैठे 4–5 युवक तलवार लेकर उतरे और बिना कुछ कहे उस पर टूट पड़े। फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर लगातार तलवार से वार करते हैं, जिससे हजैफा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर जाता है।
इलाके में तनाव, पुलिस चौकन्ना
वीडियो सामने आते ही आसपास के मोहल्लों में दहशत फैल गई। घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घायल हुजैफा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत अभी स्थिर बताई है।
सीसीटीवी जब्त, तलवार बरामद – 2 आरोपी पकड़े गए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की और
रफीक अली (टीला जमालपुरा) तथा
इमरान उर्फ अरबाज़ (हरीजन अरब)
को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हमला करने में इस्तेमाल तलवार भी जब्त की गई है। तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

एक्शन मोड में पुलिस
अधिकारियों ने इसे पूरी तरह आपराधिक वारदात बताते हुए कहा है कि फरार आरोपियों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा। सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





