ताल गांव पंचायत में फर्जी बिल घोटाला! सरपंच–सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप, ग्रामीणों ने मांगी उच्च स्तरीय जांच

SHARE:

छतरपुर मप्र | जनपद पंचायत राजनगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ताल गांव में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत दर्पण पोर्टल पर फर्जी बिलर बनाकर और फर्जी बिल लगाकर शासन की करोड़ों रुपये की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

         ग्राम पंचायत भवन तालगांव (फ़ाइल फ़ोटो)

शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत में सरपंच मनोज पटेल और सचिव राजेन्द्र कुमार पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा शिकायत को बंद कराने के लिए पहले पैसे का लालच दिया जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो फिर उस पर FIR का दबाव बनाया जा रहा है और लगातार धमकाया जा रहा है। ग्रामवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंचायत में सरकारी योजनाओं को “चूना” लगाया जा रहा है, जिससे शासन की छवि धूमिल हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक स्तर के कुछ अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हो सकते हैं, जिनकी साठगांठ के बिना ऐसा संभव नहीं है।
             शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायत
ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और शासन की योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंच सके।
       तालगांव ग्राम पंचायत के सचिव राजेन्द्र पटेल (फ़ाइल फ़ोटो)
इस ख़बर पर “दैनिक तेजस रिपोर्टर” पैनी नज़र बनाए हुए, और पूरे तथ्यों के साथ अगले अंक में कई खुलासे किए जाएंगे !

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u