रिपोर्ट – स्थानीय संवाददाता
मंडीदीप | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप स्थित श्रीराम लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस, जो पीएनजी कंपनी का अधिकृत वेंडर है, में बीती रात करीब ढाई लाख रुपए मूल्य का माल गायब होने की घटना सामने आई है।
यह वही वेयरहाउस है जहां से पीएनजी कंपनी के लिए माल की लोडिंग और डिस्पैच का कार्य किया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक, बीती रात एक ट्रांसपोर्ट गाड़ी में माल लोड कर सील लगाई गई थी। लेकिन सुबह ड्यूटी बदलने पर नए गार्ड ने जब गाड़ी की जांच की, तो सील और बिल्टी नंबर में अंतर पाया गया।
शंका गहराने पर जब सील तोड़ी गई और माल की गिनती की गई, तो करीब ₹2.5 लाख का सामान कम निकला।
इस मामले में जब वेयरहाउस मैनेजर रोहित तिवारी से हमारे संवाददाता ने संपर्क किया, तो उन्होंने फोन पर कहा —
“घटना तो हुई है, लेकिन फिलहाल हम इसकी छानबीन कर रहे हैं।”
इसी तरह, ट्रांसपोर्टर से हुई बातचीत में भी उन्होंने साफ कहा –
“गाड़ी कंपनी परिसर के अंदर थी, इसलिए यह वेयरहाउस और कंपनी का अंदरूनी मामला है।”
अब बड़ा सवाल यह है कि —
जब गाड़ी कंपनी परिसर के भीतर सुरक्षित खड़ी थी, तो चोरी आखिर हुई कैसे?
क्या यह किसी अंदरूनी मिलीभगत का नतीजा है?
और सबसे अहम — कंपनी प्रबंधन या अन्य संबंधितों द्वारा अब तक पुलिस को शिकायत क्यों नहीं दी गई?
औद्योगिक क्षेत्र में यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।
स्थानीय कर्मचारियों और सूत्रों का कहना है कि कंपनी का लोकल मैनेजमेंट इस घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है, जबकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि यदि मामला टॉप मैनेजमेंट तक पहुँचा, तो इसमें शामिल जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
अब देखना यह है कि —
क्या यह घटना कागजों में दबा दी जाएगी या पीएनजी कंपनी का उच्च प्रबंधन खुद हस्तक्षेप कर सच्चाई सामने लाएगा।
हालांकि तेजस रिपोर्टर उपरोक्त घटना की सत्यता, सटीकता या प्रमाणिकता की पुष्टि कतई नहीं करता।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





