डेस्क रिपोर्ट नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रवक्ता पर गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव ने कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Leader of opposition Rahul Gandhi ) को जान से मारने की धमकी दी है।

टीवी डिबेट में दिया विवादित बयान
मामला न्यूज18 केरल चैनल का है, जहां लद्दाख हिंसा पर चल रही बहस के दौरान प्रिंटू महादेव ने कथित तौर पर कहा— “राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी।”
कांग्रेस का कहना है कि यह न तो जुबान फिसलना है और न ही कोई अतिशयोक्ति, बल्कि विपक्ष के नेता के खिलाफ एक खतरनाक और सोची-समझी धमकी है।
कांग्रेस महासचिव का पलटवार
केसी वेणुगोपाल ने अपने पत्र में लिखा, “यह बेहद शर्मनाक है कि सत्तारूढ़ दल का आधिकारिक प्रवक्ता इतनी जहरीली और हिंसक भाषा का इस्तेमाल करता है। इससे न केवल राहुल गांधी की जान को खतरा बढ़ता है, बल्कि संविधान, कानून के शासन और नागरिकों की सुरक्षा पर भी गंभीर आघात पहुंचता है।”
सुरक्षा को लेकर पहले भी उठ चुके सवाल
वेणुगोपाल ने याद दिलाया कि राहुल गांधी की सुरक्षा संभाल रही सीआरपीएफ ने पहले भी कई बार पत्र लिखकर सुरक्षा संबंधी खतरे की ओर इशारा किया था।
कांग्रेस का आरोप है कि हाल ही में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा गया एक ऐसा ही पत्र रहस्यमय तरीके से मीडिया में लीक हो गया। वेणुगोपाल ने कहा, “इससे साफ झलकता है कि कहीं न कहीं एक गहरी साजिश रची जा रही है।”
“बड़ी साजिश की बू”-कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी प्रवक्ता के बयान को सिर्फ व्यक्तिगत जुबान नहीं, बल्कि संगठित हमले की ओर इशारा बताया। उनका कहना है कि यह भाषा राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को सही ठहराने का प्रयास है और इससे स्पष्ट है कि इसके पीछे सोची-समझी रणनीति काम कर रही है।
गृह मंत्री से कार्रवाई की मांग
वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में इस तरह की धमकियां किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना जरूरी है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
115