उत्तरप्रदेश | बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली शहर में अचानक तनाव का माहौल बन गया। “आई लव मोहम्मद” विवाद को लेकर इस्लामिया ग्राउंड में प्रस्तावित प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और जबरन मैदान में घुसने पर अड़ गए। पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, मगर हालात बेकाबू हो गए।
भीड़ के उग्र होते ही छिड़ा बवाल
पुलिस के मुताबिक नमाज के बाद अचानक भीड़ जमा हुई और धार्मिक नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगी। जब सुरक्षा बलों ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। कई स्थानों पर दुकानों में तोड़फोड़ हुई और वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए। छतों से पुलिस पर पत्थर बरसाए गए जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस का लाठीचार्ज, भगदड़
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। पुलिसकर्मियों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अचानक हुए लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई, महिलाएं और बच्चे दहशत में इधर-उधर भागने लगे। सुरक्षा कारणों से शहर के प्रमुख बाजारों को बंद करा दिया गया।

मौलाना तौकीर रजा हिरासत में
इस पूरे विवाद के पीछे IMC (इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का नाम सामने आया है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि तौकीर रजा ने मुसलमानों से इस्लामिया ग्राउंड में जुटने और प्रदर्शन की अपील की थी। गौरतलब है कि 2010 में भी बरेली दंगों को भड़काने में उनका नाम सामने आया था और मामला अब तक कोर्ट में लंबित है।

शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
घटना के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की सख्त चेतावनी
जिला प्रशासन ने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
137