भोपाल | आज से देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को राजधानी भोपाल में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी प्रचार अभियान में शामिल होंगे। इस दौरान वे व्यापारियों और ग्राहकों को जीएसटी दरों में की गई कटौती के फायदे समझाएंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2:30 बजे सोमवारा चौक स्थित भवानी मंदिर से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जहां स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे कर्पूर वाली माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
दोपहर 3 बजे सीएम मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला पहुंचेंगे, जहां करीब 300 व्यापारी, सामाजिक संगठनों और व्यावसायिक प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। यहां वे नई जीएसटी दरों से खरीदार और विक्रेता दोनों को होने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी देंगे।
चौक बाजार में पैदल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री खादी और स्वदेशी कपड़ों की खरीदारी करेंगे और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का संदेश देंगे। इसी बीच वे दुकानदारों और ग्राहकों से सीधे बातचीत कर जीएसटी को लेकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे।
सरकार द्वारा जीएसटी रिजोल्यूशन की प्रतियां व्यापारियों को वितरित की जाएंगी और उन्हें सरल भाषा में समझाया जाएगा कि नई दरों से व्यापार और बाजार पर क्या सकारात्मक असर पड़ेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मै पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
79