पत्रकार पर हमले को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ आक्रोशित, ज्ञापन सौंपकर की सख्त कार्यवाही की मांग

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के वरिष्ठ पत्रकार और मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह जादौन पर हुए हमले को लेकर पूरे पत्रकार समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। तलवार कांड के आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पत्रकारों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और स्वतंत्र पत्रकारिता पर सीधा प्रहार है। पत्रकारों ने इसे पत्रकारिता की आवाज़ दबाने की सुनियोजित कोशिश बताया है।
संगठन की निंदा और विरोध

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन में, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेहताब सिंह तोमर, संभागीय अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव, संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजू यादव (ग्वालियर) तथा जिला अध्यक्ष रशीद खान (गुड्डू) सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा की।
सभी पत्रकार साथियों ने सामूहिक रूप से यह मांग उठाई कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
पत्रकार संघ ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चार सूत्रीय मांगें प्रमुख रूप से रखी गईं—
  • 1. पत्रकार देवीसिंह जादौन पर हमला करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी।
  • 2. पूरे मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच।
  • 3. पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम।
  • 4. घायल पत्रकार को बेहतर इलाज और आर्थिक सहायता।
लोकतंत्र पर हमला करार
ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की आवाज़ दबाने की हर साज़िश का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा।
शामिल रहे पत्रकार

ज्ञापन सौंपने वालों में संभागीय उपाध्यक्ष नेपाल सिंह बघेल, जिला कार्य. अध्यक्ष राम यादव, महासचिव अनुराग जैन, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरशद अली, दारा खान, जकी खान सहित कई पत्रकार शामिल रहे।
इसके अलावा जिले और आसपास से जुड़े पत्रकार साथी अशोक अग्रवाल, के.के. दुबे, साकिर अली मामू, विकास दण्डौतिया, राहुल शर्मा (कोलारस), दिलीप जैन, विवेक व्यास, कमर खान (नरवर), पूनम पुरोहित, बबीता परमार, कपिल मिश्रा, प्रदीप तोमर मोंटू, बंटी धाकड़, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र रावत, रवि चौहान, जसमन मौर्य, रिंकू तोमर, अनिल कुशवाह, राजा बाबू बाथम, यशपाल खन्ना, धर्मेन्द्र जाटव, इरशाद खान, राजकुमार, कृपाल सिंह, सलीम खान, मोहन सिंह, राकेश, मनमोहन, अखिलेश वर्मा, लवकुश शर्मा, अंकेश कुशवाह, सुहैल खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!