रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पोहरी नगर शुक्रवार को दहशत और आक्रोश से कांप उठा, जब वरिष्ठ पत्रकार देवीसिंह जादौन पर सुबह करीब 10 बजे घात लगाए बैठे बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार ने होश में आने के बाद बताया कि वे अपनी मोटरसाइकिल से कार्यालय जा रहे थे। तभी अचानक 8 से 10 हमलावर जीप में सवार होकर पहुंचे। उनके पास पिस्टल, कट्टे, तलवारें और लाठियां थीं।
पहले हमलावरों ने पिस्टल से फायर किया, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी। इसके बाद सभी ने मिलकर तलवारों और लाठियों से हमला कर दिया। जब पत्रकार ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। भीड़ बढ़ता देख हमलावर मौके से भाग निकले।
गंभीर रूप से घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया।
पुराना विवाद और हमलावर
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों दुकान के सामने गाय बैठने की बात को लेकर पवन धाकड़ और हरिओम धाकड़ पर जावेद खान व छम्मो खान ने तलवार से हमला किया था। तब पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर जेल भेजा था, लेकिन हाल ही में ये सभी जमानत पर बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि इन्हीं आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार पर हमला किया।
नगरवासियों का गुस्सा – बाजार बंद
हमले की खबर मिलते ही नगर में तनाव फैल गया। लोग सड़कों पर उतर आए और पोहरी चौराहा सहित प्रमुख बाजारों की दुकानें बंद करा दी गईं। आक्रोशित भीड़ थाने के बाहर जुट गई और आरोपियों के मकान गिराने की मांग पर अड़ी रही।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता
स्थिति बिगड़ते देख एडीएम शिवपुरी, एएसपी संजीव मुले, अपर कलेक्टर, सीएसपी, एसडीएम अनुपम शुक्ला, एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई नरेंद्र कुशवाह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन जिला अस्पताल पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इसी बीच विधायक कैलाश कुशवाह भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। जनता के दबाव के बाद प्रशासन ने आरोपियों के मकान गिराने के लिए विशेष टीम गठित करने का आश्वासन दिया।
पुलिस कार्रवाई
हमले में शामिल जावेद खान, छम्मो खान पुत्र पप्पू खान, जाबिर खान, जालिम खान, बंटी खान, शहजाद खान सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 118(1), 126(2), 191(2) और 191(3) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल नगर में भारी पुलिस बल तैनात है।
पत्रकार पर हुए इस फायरिंग और तलवारबाजी के हमले ने पूरे नगर को झकझोर दिया है। लोग जहां पत्रकार की सुरक्षा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं प्रशासन अब सख्ती दिखाने की तैयारी में है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
82