रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के तहत 16 सितंबर, मंगलवार को पिछोर में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान अनुबिभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) श्रीमती ममता शाक्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ आमजन की समस्याएँ सुनीं और कई मामलों पर मौके पर ही निराकरण करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान आवास, पट्टा, बीपीएल कार्ड, सीमांकन, नाली निर्माण, मध्याह्न भोजन, आंगनवाड़ी नियुक्ति और सफाई व्यवस्था जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए गए।
प्रमुख शिकायतें और निराकरण
आंगनवाड़ी नियुक्ति में गड़बड़ी: अंजली अहिरवार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में फर्जी बीपीएल कार्ड लगाने की शिकायत दर्ज कराई।
खसरा एवं नकल की समस्या: रतिराम पाल ने नकल न मिलने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने खनियाधाना नकल शाखा प्रभारी को शीघ्र नकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
नाली बंद करने की शिकायत: खनियाधाना वार्ड क्रमांक 01 के जगदीश कोली और मोनू परिहार ने बनी हुई नाली बंद करने का आवेदन दिया।
सफाई व्यवस्था: रेतबाई मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 01 के नागरिकों ने सफाई न होने की समस्या रखी, जिस पर एसडीएम ने सीएमओ को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी: शासकीय माध्यमिक विद्यालय घिलोदरा, खनियाधाना में मीनू अनुसार भोजन न मिलने की शिकायत ग्रामवासियों द्वारा की गई। एसडीएम ने इस पर जाँच कराने के निर्देश दिए।
मतदाता सूची में नाम जोड़ना: वार्ड क्रमांक 14 के अरविंद रजक ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आवेदन प्रस्तुत किया। तहसीलदार को इस पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश मिले।
खराब सड़क की समस्या: ग्राम पंचायत गजौरा मजरा रामपुरा के ग्रामीणों और छात्रों ने खराब रास्ते से आवागमन में परेशानी की शिकायत की। इस पर सीईओ को जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा बीपीएल कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने से जुड़े कई आवेदन भी प्रस्तुत किए गए।
अधिकारी रहे मौजूद
जनसुनवाई में पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार शुभम गर्ग, सीडीपीओ अरविंद तिवारी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी जगदीप राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिका मेंरी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आमजन ने खुलकर अपनी समस्याएँ रखीं और मौके पर ही कई समस्याओं के समाधान से लोगों में संतोष देखा गया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
62