रिपोर्ट – विशेष संवाददाता
बुधनी | मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र बुधनी इन दिनों ऑनलाइन सट्टे और अवैध शराब के कारोबार का गढ़ बन गया है। यहां सटोरिए खुलेआम मोबाइल एप्स, व्हाट्सएप ग्रुप्स और कॉल सेंटर्स के जरिए करोड़ों रुपये का सट्टा खड़ा कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस और प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी खामोश है।
मोबाइल से चलता पूरा नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार बुधनी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सटोरियों ने बड़ी संख्या में एजेंट तैनात कर रखे हैं। ये एजेंट ऑनलाइन ही सट्टा लेते हैं और ऑनलाइन ही पेमेंट भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराते हैं और नंबर खुल जाने के बाद ऑनलाइन ही ग्राहक को पेमेंट कर दी जाती है। मोबाइल फोन पर नंबर लिखवाते और हर रात ‘नाइट ओपन’, ‘नाइट क्लोज’, ‘टाइम बाजार’ और ‘श्रीदेवी’ जैसे कुख्यात गेम्स पर करोड़ों का दांव खेला जाता है। नतीजे घोषित होते ही उसी समय रकम का ऑनलाइन लेन-देन पूरा कर लिया जाता है।
पुलिस और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
जानकारों का कहना है कि इस धंधे में शामिल लोग रसूखदार हैं और उनका राजनीतिक संरक्षण भी हासिल है। इसी कारण पुलिस कार्रवाई से बचती है। स्थानीय थानों में शिकायतें होने के बावजूद न तो छापे मारे जाते हैं और न ही सटोरियों पर शिकंजा कसा जाता है।
राजमार्ग पर शराब का ब्लैक कारोबार
सट्टे के साथ-साथ अवैध शराब का गोरखधंधा भी जमकर फलफूल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अनेक ढाबों पर ब्लैक में शराब खुलेआम उपलब्ध है। ग्राहक की डिमांड पर शराब तुरंत सप्लाई कर दी जाती है। ढाबा संचालकों के राजनीतिक संबंध इतने मजबूत हैं कि इन पर हाथ डालना पुलिस और प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़
ऑनलाइन सट्टे और शराब के इस खेल में सबसे ज्यादा नुकसान युवा पीढ़ी को हो रहा है। पढ़ाई-लिखाई छोड़कर वे मोबाइल पर सट्टे और शराब की गिरफ्त में आ रहे हैं। कई परिवार कर्ज और अपराध की दलदल में फंसकर बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं।
जनता में बढ़ रहा आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो हालात और बिगड़ सकते हैं। नागरिकों ने मांग की है कि बड़े सटोरियों, ढाबों और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए, ताकि इस काले कारोबार पर लगाम लग सके।
हमारे अगले अंक में हम उन ढाबों के संचालकों और अवैध कारोबारियों के साथ-साथ सट्टे के नेटवर्क से जुड़े लोगों के नाम उजागर करेंगे। बने रहिए तेजस रिपोर्टर के साथ।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
73