रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | सेवा, शिक्षा, खेल और प्रतिभा को समर्पित सेवा समिति मंडीदीप अपने स्थापना के 34वें वर्ष पर एक भव्य आयोजन करने जा रही है। समिति द्वारा “विशाल शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह 2025” का आयोजन रविवार, 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
यह कार्यक्रम नगर के महाराजा अजय पाल धर्मशाला, वार्ड नं. 3, मंडीदीप में होगा। इस अवसर पर शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा मौजूद रहेंगे। वहीं, एसडीएम गोहरगंज विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
समिति अध्यक्ष जीवन सिंह पाल का कहना है कि यह आयोजन उन लोगों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है, जिन्होंने शिक्षा, खेल और समाज सेवा में अनुकरणीय कार्य कर शहर और समाज का गौरव बढ़ाया है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
69