रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | नगर के वार्ड क्रमांक 1 बगीचा कॉलोनी में वर्षों से जमे गंदगी और नाले की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। हालात ऐसे हैं कि गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमाओं को भी कीचड़ और गंदगी से होकर ले जाना पड़ा। इस दौरान नाले से निकलती झांकी में आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह कथन है यहां के रहवासियों के जो ईस दंश को सालों से झेलते आ रहे हैं।
यहां का यह हाल कांग्रेस के जमाने में भी यही रहा था। इसलिए यहां की जनता ने भाजपा को यह सोचकर वोट दिया था कि अब हालात बदल जायेंगे।
वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद वर्तमान में नगर पालिका की उपाध्यक्ष भी हैं, लेकिन इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि कई बार पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ तक शिकायतें पहुंचाई गईं, लेकिन नाले की सफाई और जलभराव की समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
रहवासियों का कहना है कि जब त्योहारों में भी कीचड़ और गंदगी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा, तो आम दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। इसी वार्ड में भाजपा मंडल अध्यक्ष का भी निवास है, लेकिन फिर भी जिम्मेदारों की लापरवाही साफ झलकती है।
वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नाले की सफाई और गंदगी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय लोगों में राहुल साहू, बाबूलाल तोमर, राकेश गुप्ता, विष्णु तोमर, सत्येन्द्र जैन, अंकित जैन आदि की मांग है कि नगर पालिका तुरंत संज्ञान ले और त्वरित कार्रवाई कर वार्डवासियों को राहत प्रदान करे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
93