रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
पिछोर | शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा को बुधवार को बड़ी सौगात मिली। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्राम गरेठा में ₹2.19 करोड़ की लागत से बने नवीन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम चमरौआ में ₹2.19 करोड़, ग्राम मुहासा में ₹2.67 करोड़ तथा ग्राम पिपरा में ₹1.46 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन भी किया। इन उपकेंद्रों से लगभग 102 ग्रामों को सुचारू और बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, पिछोर एसडीएम ममता शाक्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2000 में किसानों को रात में बिजली का इंतजार करना पड़ता था। बिजली देर रात आती थी और मोटर भी नहीं चला पाती थी। लेकिन आज यह स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब किसानों को अंधेरे में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी और बच्चों को मिट्टी के तेल के दीये में पढ़ाई नहीं करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व गुरु की ओर बढ़ रहा है।
श्री सिंधिया ने कहा कि पिछोर विधानसभा में अब तक 7 और पूरे गुना-शिवपुरी क्षेत्र में 18 विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछोर-करैरा सड़क के लिए ₹525 करोड़ और दिनारा-चंदेरी सड़क के लिए ₹410 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। दोनों परियोजनाओं से पिछोर क्षेत्र को कुल ₹930 करोड़ की सड़क सौगात मिलेगी। इसके अलावा केन-बेतवा लिंक परियोजना से 8 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिसमें शिवपुरी जिले का भी 10 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया केवल नेता नहीं, बल्कि परिवार के मुखिया की तरह जनता के बीच रहते हैं और हर समस्या का समाधान खोजने में तत्पर रहते हैं।
विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि पिछोर विधानसभा लगातार विकास की ओर अग्रसर है। लाड़ली बहना जैसी योजनाओं से महिलाओं को नया सम्मान मिला है और आने वाले समय में पिछोर की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेंगी। उन्होंने मंच से पिछोर क्षेत्र के लिए रेलवे की सौगात की भी मांग रखी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।
77