मंडीदीप में आचार्य गुरु विद्यापीठ के छात्रों का हुआ सम्मान

SHARE:

✍️ रिपोर्ट – सौरभ जैन
मंडीदीप | रविवार को माँ हिंगलाज देवी धाम के आचार्य गुरु विद्यापीठ के विद्यार्थियों का स्वागत मंडीदीप में किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद जैन (आर.एन.जी) ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र पटवा के मंडीदीप स्थित विधायक कार्यालय में इन विद्यार्थियों का सम्मान करने का मौका मिला, जहाँ कई गुरुजन भी साथ मिलकर इस सेवा कार्य में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर, “बिनु सतसंग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई” (अर्थात: बिना सत्संग के ज्ञान नहीं होता और बिना भगवान की कृपा के सत्संग आसानी से नहीं मिलता) जैसे आध्यात्मिक विचारों पर भी चर्चा हुई।

इस दौरान, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद जैन, वर्तमान मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास, सुशील शर्मा, संयम जैन, अचल जैन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर उनकी आध्यात्मिक यात्रा और शिक्षा के महत्व को सराहा।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

error: Content is protected !!