ओबेदुल्लागंज-मंडीदीप | गौवंश की सुरक्षा पर विधायक पटवा का बड़ा ऐलान – कड़े निर्देश जारी, अब बनेगी अस्थाई और स्थाई गौशाला

SHARE:

✍️रिपोर्ट-स्थानीय संवाददाता
मंडीदीप-ओबेदुल्लागंज | राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर पिछले पाँच दिनों में दो दर्जन से अधिक गोमाताओं की दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार रात विधायक सुरेंद्र पटवा ने ब्लॉक स्तर पर आपात बैठक (Emergency Meeting) बुलाकर बड़ा निर्णय लिया।
बैठक में देर रात तक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। विधायक पटवा ने स्पष्ट कहा – “सड़क पर बैठते निराश्रित गौवंश (Stray Cattle) अब हमारी असंवेदनशीलता की वजह से और कुचले नहीं जाएँगे। इसके लिए हर स्तर पर ठोस और तात्कालिक व्यवस्था करनी होगी।”

अस्थाई और स्थाई गौशालाएँ बनेंगी

उन्होंने नगर पालिका और पशु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दशहरा मैदान, कृषि मंडी प्रांगण, अमोदा, सिलारी, नाहर फैक्ट्री के पास और अन्य सुरक्षित स्थानों पर तुरंत अस्थाई गोशालाएँ (Temporary Cattle Shelter) बनाई जाएँ। साथ ही स्थाई गौशालाओं को भी मजबूत करने पर जोर दिया गया।

उल्लेखनीय है, की उपरोक्त संदर्भ में “तेजस रिपोर्टर* द्वारा विगत दिनों लगातार आवाज उठाई गई थी।

पहचान के लिए Ear Tagging सिस्टम

सड़क पर घूमते गौवंश की पहचान के लिए उनके कानों में बिल्ले (Ear Tags) लगाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि उन्हें समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा सके।

जागरूकता रैली और शपथ

शुक्रवार को मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर, तामोट, बाड़ी, अमोदा, गौहरगंज, विनेका सहित 30 से अधिक गाँवों में जन-जागरूकता रैली (Awareness Rally) निकाली गई।
                                   सामूहिक रूप से विधायक पटवा के साथ शपथ
ग्रामीणों और पशुपालकों से संवाद करते हुए उन्हें समझाया गया कि गाय-बैल को घर में बाँधना उनकी जिम्मेदारी है। रैली के दौरान ग्रामीणों ने गोवंश की सुरक्षा की शपथ भी ली।

अधिकारियों को फटकार और चेतावनी

विधायक पटवा ने राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway Authority – NHAI) और एमपीआरडीसी (MPRDC) अधिकारियों को चेतावनी दी कि ब्लैक स्पॉट (Black Spot) पर सुरक्षा इंतज़ाम तुरंत किए जाएँ। यदि सड़क पर बैठे गौवंश को समय रहते गौशालाओं में नहीं पहुँचाया गया, तो इसके लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

उन्होंने कहा – “गौमाता सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और संवेदनशीलता की पहचान हैं। उनकी रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

इस दौरान एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, तहसीलदार, सीएमओ, पशु चिकित्सा अधिकारी समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!