रिपोर्ट – आज़म लाला
भोपाल | राजधानी भोपाल की करोंद मंडी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हम्माल यूनियन और मंडी के दुकानदारों ने बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया। मंडी परिसर देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। यूनियन नेताओं और दुकानदारों ने झंडे को सलामी दी और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद वातावरण देशभक्ति गीतों और “भारत माता की जय” के नारों से सराबोर हो गया।
इस मौके को खास बनाने के लिए हम्माल यूनियन ने मंडी परिसर में सामूहिक पौधारोपण किया। हर दुकानदार और हम्माल ने संकल्प लिया कि वह साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएगा और उसकी देखरेख करेगा, ताकि देश की हरियाली और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा सके।
यूनियन लीडरों ने कहा कि जैसे हमारे पूर्वजों ने देश को आज़ाद कराने के लिए बलिदान दिया, वैसे ही हमें आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देना है। स्वतंत्रता का असली अर्थ तभी पूरा होगा जब देश न सिर्फ आर्थिक रूप से, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी समृद्ध होगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी दुकानदारों और हम्मालों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पर्व की खुशियाँ साझा कीं। करोंद मंडी इस अवसर पर पूरी तरह देशभक्ति और हरियाली के संकल्प से सराबोर नजर आई।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
76