रिपोर्ट – आजम लाला
भोपाल | राजधानी भोपाल के सभी थानों में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों, स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने देशभक्ति गीतों और भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया।
निशातपुरा थाना
निशातपुरा थाने में इस वर्ष का कार्यक्रम विशेष रूप से उत्साहपूर्ण रहा। थाना प्रभारी रूपेश दुबे की अनुपस्थिति में एम.डी. अहिरवार ने चार्ज संभालते हुए ध्वजारोहण किया और सलामी दी। उन्होंने प्रदेशवासियों और भोपाल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा सभी से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील की। कार्यक्रम में राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और भाषण प्रस्तुत किए गए। अंत में मिठाई बांटकर उत्सव का समापन हुआ।
गौतम नगर थाना
गौतम नगर थाने में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। थाना प्रभारी ने सलामी दी और कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों व नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
हनुमानगंज थाना
हनुमानगंज थाने में भी राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर थाना परिसर देशभक्ति के नारों — “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” से गूंज उठा।
भोपाल के सभी थानों में इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देश सेवा और सामाजिक एकता की शपथ ली गई। कार्यक्रमों के अंत में मिठाइयों का वितरण किया गया और सभी ने देशप्रेम के माहौल में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
78