रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को शिवपुरी जिले के सहरिया बहुल गाँवों में “सहरिया क्रांति” संगठन ने व्यापक जनजागरण अभियान चलाया। ग्राम गड़ोइया चरखऊ सहित कई गाँवों में पारंपरिक नृत्य-गान, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गाँव का वातावरण उल्लास और उत्साह से भर उठा। इस दौरान न केवल समाज की सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित किया गया, बल्कि समुदाय के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष का संकल्प भी दोहराया गया।
गाँव में गूंजा आदिवासी गौरव
ग्राम गड़ोइया चरखऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सामूहिक नृत्य करते नजर आएं। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरी। इस माहौल ने पूरे गाँव को आदिवासी गौरव और एकजुटता का संदेश दिया।
चिंता और संकल्प का संगम
आयोजन के दौरान सहरिया क्रांति के सदस्यों ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच आवश्यक है, लेकिन इसके साथ ही परंपराओं और संस्कारों की रक्षा भी उतनी ही जरूरी है। वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की कि जिले के कई सहरिया बहुल गाँव आज भी आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है।
संजय बेचैन का विशेष संदेश
कार्यक्रम में सहरिया क्रांति संगठन के संयोजक संजय बेचैन ने विशेष संदेश देते हुए कहा —
“हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हर सहरिया परिवार को उसका हक और अधिकार नहीं मिल जाता। यह सिर्फ जमीन या रोज़गार की लड़ाई नहीं, बल्कि हमारे अस्तित्व और पहचान की लड़ाई है। यह लड़ाई आखिरी सांस तक चलेगी।”
एकजुटता का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि वे अपने हक, अधिकार और समाज की अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट रहेंगे। ग्रामीणों ने इस जनजागरण अभियान के लिए सहरिया क्रांति संगठन का आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि आने वाले समय में यह आंदोलन और सशक्त होकर उभरेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
294