रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | भीषण गर्मी के बावजूद शुक्रवार दोपहर मंडीदीप की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा साफ दिखाई दिया। नगर विकास में हो रही अनदेखी, भ्रष्टाचार के आरोप और चुनावी वादों के उल्लंघन को लेकर कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
“चुनाव में वादा किया, अब मुकर गए!” – तहबाजारी पर फूटा गुस्सा
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि नगर पालिका अध्यक्ष ने चुनावी मंचों से फुटकर व्यापारियों से तहबाजारी वसूली समाप्त करने का वादा किया था। लेकिन आज भी छोटे व्यापारियों से ₹100-₹200 की वसूली धड़ल्ले से की जा रही है, वह भी त्योहारों और विशेष अवसरों पर।
हम रोज़ कमाते हैं, रोज़ खाते हैं… ये लोग हमसे रोज़ वसूली कर रहे हैं। क्या यही विकास है?” – एक फुटकर व्यापारी की पीड़ा का दर्द ।
10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपेश मीणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगर की जमीनी समस्याओं और पालिका की नाकामी को उजागर किया गया।
मुख्य मांगे इस प्रकार रहीं:
1. तहबाजारी वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए ।
2. परिषद बैठक में बाहरी लोगों की घुसपैठ रोकी जाए ।
3. सतलापुर रोड पर नाली निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो ।
4. पालिका कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले ।
5. सभी वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन किए जाएं ।
6. सफाई व्यवस्था में संपूर्ण सुधार किया जाए ।
7. अतिक्रमण पर निष्पक्ष और समान कार्रवाई हो ।
8. राहुल नगर को पट्टा देकर विकसित किया जाए ।
9. गोशाला का निर्माण कर बेसहारा गोवंशों को संरक्षण दिलाया जाए।
10. नगर विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही तय की जाए
भ्रष्टाचार के खिलाफ बगावत की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मंडीदीप में जनआंदोलन खड़ा करेंगे।
दीपेश मीणा ने स्पष्ट कहा –
भाजपा शासन में नगर का विकास थम गया है, जनता परेशान है और नेतृत्व मौन। अगर अब भी जवाब नहीं मिला, तो अगला प्रदर्शन नहीं—जनता की क्रांति होगी।”
स्थानीय जनता भी हुई शामिल
प्रदर्शन के दौरान कई स्थानीय नागरिक भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ते दिखे। उनका आरोप था कि नगर पालिका की कार्यप्रणाली पूरी तरह “मौन, मनमानी और मुनाफाखोरी” की राह पर चल रही है।
प्रदर्शन में ये नेता रहे प्रमुख रूप से शामिल:
दीपेश मीणा, सुरेश श्रीवास्तव, राधेश्याम चिंतामन, राजू मेहरा, दशरथ मीणा, संतोष राय, विशाल गुर्जर, मनीष मालवीय, परेश नागर, मेघश्याम नागर, मानसिंह रघुवंशी, वीरेंद्र मीणा, अनूप पाल, अशोक लोवंशी, माधव लोधी, सुनील मालवीय, जगदीश लोवंशी, संजय राजपूत, फरीद खान, राजू खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
536