रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | ग्रेफाइट हायर सेकेंडरी स्कूल, मंडीदीप में सहोदया कॉम्प्लेक्स, भोपाल के तत्वावधान में आयोजित अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता “Verba Bellum – War of Words” का भव्य समापन हुआ। 21वीं सदी की आवश्यकता—”मानसिक क्षमता बनाम मानसिक दृढ़ता” विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों को न केवल तर्क की कसौटी पर परखा, बल्कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अनुकूलन क्षमता और आत्मविश्वास का भी मूल्यांकन किया।
इस बौद्धिक महायुद्ध में भोपाल, रायसेन और आसपास के 20 प्रमुख विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। रैंडम रूप से पक्ष आवंटन की प्रक्रिया ने प्रतियोगिता को और चुनौतीपूर्ण और निष्पक्ष बनाया, जिससे विद्यार्थियों में टीमवर्क और त्वरित सोच को बढ़ावा मिला।
प्रतियोगिता में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, भेल ने प्रथम स्थान, एसपीएस गांधी नगर ने द्वितीय स्थान, और सेंट फ्रांसिस को-एड स्कूल, रायसेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं, बाल भवन स्कूल की छात्रा अलीबा अली रिज़वी को ‘सर्वश्रेष्ठ वक्ता’ का पुरस्कार उनके ओजस्वी वक्तव्य और आत्मविश्वास के लिए दिया गया।
मुख्य अतिथि HEG लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष गुलाटी ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा, “यह केवल IQ या AQ की बात नहीं है, बल्कि इन दोनों के संतुलन से ही भविष्य के सक्षम नागरिक बनते हैं।”
सहोदया कॉम्प्लेक्स, भोपाल की उपाध्यक्ष सिस्टर रोज़ टॉम ने प्रतिभागियों की तार्किक प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को ऐसे मंचों से लगातार जुड़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सांगीतिक प्रस्तुति से हुई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्वाति राहातेकर ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों का स्वागत करते हुए संवाद कौशल और आत्मविश्वास को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बताया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में HEG लिमिटेड के नागराजन टी, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी से डॉ. टीना तिवारी, और संप्रेषण विशेषज्ञ एकांश शुक्ला शामिल थे, जिनकी समीक्षात्मक दृष्टि और मूल्यवान सुझावों ने प्रतिभागियों को नई दिशा दी।
अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती राज प्रिया ने आभार व्यक्त करते हुए आयोजकों, निर्णायकों, प्रतिभागियों और शिक्षकों के योगदान की सराहना की।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
136