रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालबर्वे गांव में सोमवार रात एक हृदय विदारक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गेहूं में रखी कीटनाशक दवा से निकली जहरीली गैस की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार सदस्य बुरी तरह प्रभावित हो गए। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
तीन दिन पहले रखा गया था कीटनाशक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालबर्वे गांव निवासी गिर्राज धाकड़ (30) ने अपने घर के एक कमरे में रखे गेहूं में कीटनाशक दवा रखी थी। बताया जा रहा है कि दवा रखने के तीन दिन बाद कमरे में जहरीली गैस का निर्माण हो गया। सोमवार की रात गिर्राज धाकड़, उनकी पत्नी पूनम (28), और उनके दो बच्चे — अधिक (3) और मानवी (5) — इसी कमरे में सोए हुए थे। देर रात सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
रात में मची अफरा-तफरी, बचाया नहीं जा सका बच्चों को
परिजनों ने जब देखा कि चारों की हालत बिगड़ रही है, तो तत्काल उन्हें बाहर निकाला गया और मदद की कोशिश की गई। अधिक धाकड़ को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, मासूम मानवी की मौत घर पर ही हो गई। इस हादसे ने परिजनों और गांव के लोगों को सदमे में डाल दिया है।
गंभीर हालत में माता-पिता अस्पताल में भर्ती
गंभीर रूप से बीमार पति-पत्नी को पहले पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन अभी खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी मिलने के बाद भटनावर चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गेहूं में रखी कीटनाशक दवा से बनी जहरीली गैस का प्रतीत होता है। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
696