रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के खनियाधाना क्षेत्र में एक बार फिर बैंक के बाहर सतर्कता की कमी भारी पड़ गई। शुक्रवार को दिनदहाड़े मध्यांचल बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे एक बुजुर्ग से दो शातिर चोरों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए। ये वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बामौरकलां निवासी सुरेंद्र कुमार जैन अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार सुबह बैंकिंग कार्य के लिए खनियाधाना आए थे। उन्होंने पहले एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपये निकाले और फिर उसी में से 50 हजार रुपये मध्यांचल बैंक में जमा करने के लिए वहां पहुँचे। यह बैंक एसबीआई से महज़ 300 मीटर की दूरी पर है।
बुजुर्ग ने बताया पूरी वारदात
सुरेंद्र जैन ने बताया कि उन्होंने एसबीआई से पैसा निकालकर 50 हजार रुपये एक पॉलिथीन में रखे और उस पॉलिथीन को अपने बैग की आगे वाली जेब में रख लिया, जिसमें पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे। बाकी 50 हजार रुपये उन्होंने बैग की अंदरूनी जेब में रखे।
मध्यांचल बैंक पहुंचने पर उन्होंने अपना बैग एक चेयर पर रखा और रुपये जमा करने की पर्ची भरने लगे। तभी दो युवक, जो पहले से उनका पीछा कर रहे थे, बैंक के अंदर घुस आए और मौका देखकर बैग की बाहरी जेब से पॉलिथीन निकालकर भाग निकले।
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही बुजुर्ग दंपति थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जब बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें दो संदिग्ध युवक बैंक में दाखिल होते और चोरी करते हुए दिखाई दिए। यही दोनों युवक एसबीआई बैंक से बुजुर्ग का पीछा करते हुए भी कैमरे में नजर आए हैं।
पुलिस कर रही जांच, पहले की चोरी भी संदेह के घेरे में
इस संबंध में खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया,
हां, आज मध्यांचल बैंक में दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हमने सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिए हैं और चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। वहीं, 8 दिन पहले हुई एक अन्य चोरी के मामले में भी यही गिरोह होने की आशंका है, जिसकी जांच जारी है।
लोगों में असुरक्षा का माहौल
लगातार हो रही चोरियों से बैंक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बुजुर्ग दंपति के साथ हुई इस घटना से स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है। उनका कहना है कि बैंक परिसर में पुलिस की गश्त या सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
खनियाधाना के दो प्रमुख बैंकों के बीच हुई यह चोरी यह दर्शाती है कि अब चोर सिर्फ सुनसान जगहों में ही नहीं, बल्कि भीड़भाड़ वाले सुरक्षित समझे जाने वाले स्थानों में भी अपना निशाना साध रहे हैं। पुलिस को अब अधिक सख्ती और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे और अपराधियों के मंसूबे विफल हो सकें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
160