रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शहर के ग्वालियर वायपास पर रविवार को न्यायिक सख्ती का नजारा देखने को मिला, जब जेएमएफसी न्यायाधीश रिचा सिंह राजावत व निहारिका सिंह ब्यास ने मोबाइल कोर्ट लगाकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। करीब तीन घंटे चली इस कार्रवाई में 23 वाहनों के चालान काटे गए और 8 वाहन जब्त किए गए। कुल मिलाकर 14,800 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
कटिंग का बहाना और इलेक्ट्रिक बाइक की गलतफहमी
जांच के दौरान एक बाइक पर सवार युवक चार बच्चों सहित पांच लोगों को लेकर जा रहा था। जब बाइक रोकी गई तो युवक ने सफाई दी कि वह बच्चों को बाल कटवाने ले जा रहा था। इस पर न्यायाधीश ने सख्ती से कहा, “इतनी सवारी लेकर क्या एक्सीडेंट नहीं हो सकता? बच्चों की जान की जिम्मेदारी किसकी होगी?” इसके बाद युवक पर ₹1000 का चालान किया गया।
वहीं एक अन्य मामले में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़का इलेक्ट्रिक बाइक पर तीन बच्चों के साथ तेज रफ्तार में पाया गया। जब न्यायाधीश ने उससे लाइसेंस पूछा तो उसने जवाब दिया, “मैडम, यह तो इलेक्ट्रिक बाइक है, इसमें लाइसेंस की क्या जरूरत?” इस पर न्यायाधीश ने स्पष्ट किया, “बिना लाइसेंस इलेक्ट्रिक बाइक चलाना वैध हो सकता है, लेकिन तीन सवारी बिठाना गैरकानूनी है।” इसके बाद बाइक को जब्त कर लिया गया।
चालान से बचने की कोशिशों पर भी कार्रवाई
कुछ लोग फोन करवाकर या जान-पहचान का हवाला देकर चालान से बचने की कोशिश करते दिखे, लेकिन न्यायालय ने ऐसी चालबाजियों को नजरअंदाज करते हुए 7 बाइक और 1 कार को जब्त कर लिया। इन सभी वाहनों के प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश यातायात प्रभारी रणवीर यादव को दिए गए।
टीम रही मुस्तैद
इस विशेष चेकिंग अभियान में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष, यातायात व कोतवाली थाना बल की सक्रिय भागीदारी रही।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
88