रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | नरवर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमरिया में आरटीआई के तहत सूचना मांगना एक पत्रकार को उस समय भारी पड़ गया जब उसे पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अभद्रता, धमकी और मोबाईल छीनने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक घटनाक्रम को लेकर जिलेभर के पत्रकारों में आक्रोश फैल गया और विरोध स्वरूप पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर एकजुट होकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार नरवर क्षेत्र निवासी पत्रकार कमर खान (वार्ड क्रमांक 11, मोमिनपुरा) ने ग्राम पंचायत सिमरिया में हो रहे नाली निर्माण कार्य में संभावित अनियमितताओं की जांच के उद्देश्य से दिनांक 4 दिसंबर 2024 को सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत जानकारी मांगी थी। परंतु कई बार की अपीलों और निर्देशों के बावजूद ग्राम पंचायत सचिव निर्भय रावत द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।
जानकारी देने का झांसा, फिर हमला:
पत्रकार कमर खान का आरोप है कि 8 जुलाई 2025 को सचिव द्वारा जानकारी देने का आश्वासन देकर उन्हें पंचायत कार्यालय बुलाया गया, लेकिन रास्ते में ही नहर की पुलिया के पास सचिव निर्भय रावत, सरपंच ऊषा रावत के पुत्र शैलेंद्र रावत और अन्य साथियों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान पत्रकार के मोबाईल और बाइक की चाबी छीन ली गई। पत्रकार के अनुसार उनके साथ जातिसूचक गालियाँ दी गईं, जान से मारने की धमकी दी गई और जबरन एक ऐसे आवेदन पर हस्ताक्षर कराए गए जिसमें लिखा गया कि “उन्हें सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी है और अब कोई शिकायत नहीं है।”
पत्रकारों में रोष, कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन:
घटना के विरोध में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, शिवपुरी जिला इकाई के तत्वावधान में पत्रकारों ने जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी संजीव मुले को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकार कमर खान को सुरक्षा प्रदान करने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष रशीद खान के नेतृत्व में संभागीय कार्य अध्यक्ष राजू यादव, राम यादव, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, देवू समाधिया, नरेश कुशवाह, फरमान अली, रिंकू तोमर, राहुल शर्मा, बबीता परमार, अरशद अली, संजय ढींगरा सहित कई अन्य पत्रकार शामिल रहे।
पत्रकारिता पर हमला बर्दाश्त नहीं:
पत्रकार संघ ने इस घटना को “सूचना के अधिकार” और “स्वतंत्र पत्रकारिता” पर हमला बताते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो पत्रकार समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा।
सूचना का अधिकार केवल एक कानून नहीं, लोकतंत्र की बुनियाद है। अगर पत्रकारों को सच उजागर करने पर धमकियां मिलेंगी तो यह केवल मीडिया पर नहीं, समाज की संपूर्ण पारदर्शिता पर हमला है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।
Post Views: 50