रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के पोहरी अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बैराड़ थाना क्षेत्र के जौराई गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है। गांव के समीप स्थित एक कुएं से एक विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला गृहक्लेश के चलते आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की माने तो घटना संदिग्ध भी मानी जा रही है।
सुबह की खामोशी को तोड़ी चीखों ने
जौराई गांव के निवासी रामनिवास बघेल की पत्नी पिंकी (उम्र लगभग 26 वर्ष) और उनके दो मासूम बच्चे – बेटी रुचिका (4 वर्ष) और बेटा आनंद (8 माह) – की लाश गांव के ही एक कुएं में मिली। सुबह क़रीब 4 बजे पिंकी की सास की नींद खुली तो उसने बहू के कमरे का दरवाजा खुला पाया और कमरे में बहू व बच्चे गायब थे। खोजबीन के बाद घर से मात्र 50 फीट दूर कुएं के पास पिंकी की चप्पल दिखाई दी, जिससे अनहोनी की आशंका गहराई।
कुएं में झांकने पर टॉर्च की रोशनी में एक मासूम का पैर नजर आया, जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही सरपंच रामस्वरूप धाकड़ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने निकाला शव, जांच में जुटी टीम
थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि कुएं की गहराई करीब 40 फीट है और इसमें 20 फीट तक पानी भरा था। लोहे की बिलैया (हुक) की मदद से तलाशी की गई, जिसमें पिंकी की साड़ी फंसने पर उसका शव भी बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।
पति की गैरमौजूदगी और घटना का समय बना रहस्य
घटना के समय पिंकी का पति रामनिवास शिवपुरी के रूधावली गांव में स्थित अपने ससुराल में मौजूद था, जहां वह गिरिराज जी की परिक्रमा के बाद रुक गया था। इस गैरमौजूदगी ने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि घरेलू कलह की बातें अक्सर सामने आती थीं, पर यह घटना इतनी सहज नहीं लगती।
क्या यह आत्महत्या थी या कुछ और…?
क्या पिंकी ने बच्चों के साथ खुद कुएं में कूदकर जान दी?
या फिर यह पूर्व नियोजित कोई गंभीर अपराध है?
क्या पति की गैरहाजिरी में कुछ और घटा?
इन सवालों के जवाब फिलहाल जांच का विषय हैं, लेकिन इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में मानसिक तनाव, घरेलू कलह और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को सामने ला दिया है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
80