फायरिंग रेंज से जुड़े गांवों में चला जागरूकता अभियान: पुलिस और आर्मी ने किया संवाद, ग्रामीणों को दी चेतावनी

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पिछोर क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में आज एक विशेष संयुक्त अभियान के अंतर्गत बबीना आर्मी कैंट की यूनिट और पिछोर पुलिस ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। यह अभियान फील्ड फायरिंग रेंज से लगे गांवों में अवैध गतिविधियों और विस्फोटक पदार्थों को लेकर फैली अनभिज्ञता को दूर करने के उद्देश्य से चलाया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि किस प्रकार फायरिंग रेंज के भीतर प्रवेश करना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है।
संयुक्त दल ने क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। अभियान का नेतृत्व बबीना आर्मी यूनिट के मेजर हर्षवर्धन सिंह हुड्डा कर रहे थे, जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीओपी प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी पिछोर जितेंद्र मावई, थाना प्रभारी मायापुर नीतू सिंह, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर संजय लोधी, खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

मेजर हुड्डा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह फील्ड फायरिंग रेंज सेना की नियमित ट्रेनिंग के लिए आरक्षित क्षेत्र है, जहां अक्सर गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया जाता है। कई बार अभ्यास के बाद कुछ विस्फोटक सामग्री वहीं छूट जाती है, जिन्हें ग्रामीण अनजाने में उठा लेते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं।”
ग्रामीणों को बताया गया कि हाल के वर्षों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां बच्चे या बुजुर्ग विस्फोटक वस्तुओं को खिलौना या कबाड़ समझकर उठा लाए और दुर्घटना का शिकार हो गए। इसीलिए सेना और पुलिस दोनों ने अपील की है कि यदि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसे छूने या ले जाने के बजाय तुरंत नजदीकी पुलिस या सेना के अधिकारियों को सूचना दें।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि फायरिंग रेंज में अवैध रूप से प्रवेश कर लकड़ी काटना, रेत भरना या चोरी करना गंभीर अपराध है। यदि कोई व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!