कार्रवाई: जमीनी विवाद में हत्या के मामले में फरार 4 आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | बामौरकलां थाना पुलिस ने हत्या जैसे गंभीर प्रकरण में फरार चल रहे चार आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह मामला ग्राम खिरिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष से जुड़ा है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
घटना दिनांक 27 जून की है, जब फरियादी इन्द्रपाल यादव ने थाना बामौरकलां में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम खिरिया, नयागांव और कालीपहाड़ी के 13 आरोपियों ने एक राय होकर उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया। लाठी, डंडे, फरसा और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से हुए इस हमले में बृगभान यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे, जिनमें सालिगराम, रामराजा, लालसाहब, अरविंद, कृष्णपाल और वीरपाल यादव शामिल हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बामौरकलां की टीम ने सघन प्रयास किए। मुखबिर की सूचना पर 1 जुलाई को पुलिस ने ग्राम नयागांव और खिरिया में दबिश देकर फरार चल रहे चार आरोपियों –
1. उस्ताज सेन (50 वर्ष)
2. राजीव सेन (24 वर्ष)
3. संजीव सेन (18 वर्ष) – तीनों निवासी नयागांव
4. संदीप उर्फ संजीव सेन (23 वर्ष) – निवासी खिरिया
को गिरफ्तार कर लिया।
इन चारों आरोपियों के खिलाफ थाना बामौरकलां में अपराध क्रमांक 78/2025 धारा 103(1), 109, 191(2), 191(3), 190, 115(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपियों को न्यायालय जेएमएफसी खनियाधाना में पेश किया जाएगा।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, सउनि दिनेश पांडेय, सउनि संदीप कुजूर, आरक्षक राजकुमार गुर्जर, शंकर भाबर, पंकज साहू, हरीकृष्ण जाट, परवेन्द्र रावत एवं चालक सत्यवीर गुर्जर की भूमिका सराहनीय रही। उनकी तत्परता, सूझबूझ और समर्पण से यह सफलता प्राप्त हो सकी है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और जनता में विश्वास बढ़ा है कि अपराध कर कोई भी कानून से बच नहीं सकता। यह गिरफ्तारी आने वाले समय में शेष आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी मार्ग प्रशस्त करेगी।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!