रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | ग्राम पंचायत बामोर कला, जनपद पंचायत खनियाधाना के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़क बामोर कला बैंक से खैरोदा रोड बैंक चौराहा तक इन दिनों ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। सड़क पर अत्यधिक कीचड़ जमा होने के कारण न केवल पैदल चलने वाले राहगीरों को, बल्कि डंपर, फोर व्हीलर और अन्य वाहनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक वाहन कीचड़ में फंस गया, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई और आवागमन बाधित हो गया।
स्थिति को और भी खतरनाक बना रहे हैं सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों से झूलते हुए तार, जिनमें करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत, सरपंच और सचिव को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। इस लापरवाही के चलते आमजन का जीवन संकट में पड़ गया है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर, विधायक, प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर मांग की है कि:
-
सड़क की तत्काल मरम्मत कर कीचड़ हटाया जाए।
-
बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त किया जाए।
-
जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही हो।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर जनहित के मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: TEJAS REPORTER (ED)
Post Views: 15