Ration Card e-KYC : इस तारीख तक करलें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा राशन, अब घर बैठे करें e-KYC, जानिए पूरी प्रोसेस

SHARE:

✍️ डिजिटल डेस्क
अगर आप भी केंद्र सरकार की PM Gareeb Kalyan Anna Yojana, National Food Security Scheme जैसी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और आपके पास Ration Card है, तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार ने Ration Card e-KYC को सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य कर दिया है और इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2025 घोषित की गई है।
यदि आप तय समयसीमा तक अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो न सिर्फ आपका Ration Card Suspend या Deactivate हो सकता है, बल्कि आप मुफ्त या रियायती राशन जैसी आवश्यक सुविधाओं से भी वंचित हो सकते हैं।
  • सरकार की सख्ती: राशन कार्ड के लिए e-KYC अनिवार्य, आखिरी तारीख घोषित
  • घर बैठे मोबाइल से करें e-KYC, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  • जरूरी दस्तावेज और एप्स: सफल e-KYC के लिए क्या रखें तैयार
  • ऑफलाइन विकल्प: नजदीकी CSC या राशन डीलर से भी करा सकते हैं e-KYC
  • राशन बंद होने से बचना है तो 30 जून से पहले पूरी करें यह जरूरी काम

अब जानते हैं कि आप यह प्रक्रिया घर बैठे कैसे पूरी कर सकते हैं…

घर बैठे मोबाइल से कैसे करें Ration Card e-KYC?
आप अपने स्मार्टफोन से ही Online e-KYC प्रक्रिया को कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :
ऐप्स डाउनलोड करें
सबसे पहले Google Play Store से दो जरूरी ऐप डाउनलोड करें —
👉 Mera KYC
👉 Aadhaar FaceRD
ये दोनों ऐप सरकार द्वारा प्रमाणित हैं और सुरक्षित हैं।
मोबाइल नंबर चेक करें :
आपका Aadhaar Card जिस मोबाइल नंबर से लिंक है, वह सक्रिय और चालू हो, क्योंकि OTP इसी नंबर पर आएगा।
ऐप लॉगिन और राज्य चयन :
‘Mera KYC’ ऐप खोलें, अपने State का चयन करें और लोकेशन परमिशन की पुष्टि करें।
डिटेल भरें और OTP डालें :
अपने Ration Card Number और Aadhaar Number दर्ज करें। फिर आए हुए OTP को वेरिफाई करें।
Face Scan करें :
अब ‘Aadhaar FaceRD’ ऐप खोलकर Face Recognition (चेहरे की स्कैनिंग) प्रक्रिया पूरी करें।
प्रोसेस का कन्फर्मेशन :
सफलतापूर्वक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको Confirmation Message प्राप्त होगा। आप स्थिति की जांच ‘Mera Ration App’ पर भी कर सकते हैं।
ऑफलाइन तरीका : CSC या राशन दुकान से भी करवा सकते हैं e-KYC
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई दिक्कत है, तो परेशान न हों। आप अपने नजदीकी
Public Distribution Shop (राशन दुकान) या Common Service Centre (CSC) पर जाकर e-KYC करवा सकते हैं।
आपको वहां अपना
✅ आधार कार्ड
✅ राशन कार्ड
ले जाना होगा।
CSC ऑपरेटर आपके Biometric Verification (उंगलियों के निशान या आंखों की स्कैनिंग) के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करेंगे।

क्या होगा अगर आपने e-KYC नहीं कराई?

अगर आपने निर्धारित तिथि (30 जून 2025) तक e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो आपका राशन कार्ड सस्पेंड किया जा सकता है। इससे आप Ration Subsidy, Free Grain Scheme जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
इसलिए समय रहते अपनी e-KYC पूरी कर लें और जरूरतमंद सेवाओं का लाभ अनवरत प्राप्त करते रहें।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!