रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | अपराधों की रोकथाम तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा लगातार रात्रि गश्त की प्रभावशीलता को लेकर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने दिनांक 21-22 जून की रात्रि को थाना बामौरकलां का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी शर्मा ने रात्रि गश्त में लगे पुलिस बल की सक्रियता की जाँच की तथा थाने में उपस्थिति, रजिस्टरों की स्थिति, साफ-सफाई एवं सीसीटीएनएस प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने थाने में चल रही व्यवस्थाओं को परखा और मौके पर मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे:
1. रात्रि ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अनिल जादौन उपस्थित पाए गए, जो ड्यूटी के प्रति सजग दिखे।
2. एसडीओपी ने थाने का आंतरिक निरीक्षण किया और परिसर की साफ-सफाई की सराहना करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
3. हवालात का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी आरोपी या थाने में बैठाया गया व्यक्ति मौजूद नहीं था।
4. महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे – अपराध, मर्ग, गुम इंसान, माइक्रो बीट, मेडिकल, गुण्डा, निगरानी आदि की जाँच की गई। उन्होंने टीप लगाते हुए इन्हें समय-समय पर अपडेट करने का निर्देश दिया।
5. लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। इसमें अपराध, चालान, मर्ग एवं गुमशुदगी के मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने और लंबित गिरफ्तारी वारंट व स्थाई वारंट को जल्द से जल्द तामील कराने के निर्देश शामिल हैं।
6. थाना स्टाफ को बताया गया कि वे वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें।
7. रात्रि गश्त अधिकारी को सघन गश्त करने के निर्देश दिए गए ताकि अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके।
8. सीसीटीएनएस प्रणाली (CCTNS) का परीक्षण कर संबंधित सभी ऐप को सक्रिय पाया गया। निरीक्षण रिपोर्ट भी उसी समय ऑनलाइन दर्ज की गई।
पुलिस प्रशासन की तत्परता
एसडीओपी प्रशांत शर्मा द्वारा किया गया यह औचक निरीक्षण न केवल रात्रि गश्त की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि पुलिस सब विभाग की आंतरिक व्यवस्थाओं की सुदृढ़ता का भी प्रमाण है। इससे यह स्पष्ट है कि शिवपुरी पुलिस अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु निरंतर सजग एवं सक्रिय है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
71