रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | थाना बामौरकलां क्षेत्र के ग्राम दिदावनी निवासी हरिभान पाल की गर्भवती पत्नी को शनिवार सुबह करीब 6 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे तुरंत बामौरकलां के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्यवश वहां दोपहर 2 बजे तक न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही कोई चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकी।
इस घोर लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि समय पर इलाज न मिलने से गर्भ में पल रहे शिशु की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, न तो महिला को कोई प्राथमिक उपचार दिया गया और न ही जरूरी इंजेक्शन लगाया गया। एक मां को अपनी कोख की संतान खोने का असहनीय दुःख झेलना पड़ा।
स्टाफ का अमानवीय व्यवहार और एंबुलेंस सेवा भी बनी बाधा

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। ना सिर्फ मदद से इनकार किया, बल्कि परिजनों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। 108 एंबुलेंस चालक ने भी महिला को वाहन में ले जाने से मना कर दिया, जिससे मजबूर होकर परिजनों को निजी वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी।
स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली बनी आम बात
गौरतलब है कि बामौरकलां स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से डॉक्टरों की नियमित अनुपस्थिति की समस्या बनी हुई है। हाल ही में पदस्थ डॉक्टर राजा मेहंदी खान का 10 जून को कोलारस सीएचसी में ट्रांसफर हो गया है, लेकिन अब तक उनके स्थान पर किसी नए डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है। यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की लगभग 50 पंचायतों के लिए जीवनरेखा माना जाता है, लेकिन डॉक्टरों की कमी और आधारभूत सुविधाओं के अभाव में यह केंद्र केवल नाम का रह गया है।
ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की उठी मांग
इस हृदयविदारक घटना के बाद ग्राम दिदावनी सहित आसपास के गांवों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसे ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ करार देते हुए प्रशासन से मांग की है कि:
लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ पर सख्त कार्रवाई हो,
मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए,
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए,
24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, ताकि भविष्य में किसी मां की कोख फिर सूनी न हो।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
104