रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पिछोर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक श्री प्रीतम सिंह लोधी ने पिछोर रेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सरकार की बीते 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक लोधी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने बीते ग्यारह वर्षों में देश को हर क्षेत्र में नई दिशा दी है। चाहे वह गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना हो, किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ या फिर आयुष्मान भारत जैसी ऐतिहासिक स्वास्थ्य योजना — हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ किया गया है।
पिछोर में विकास की नई राह
विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन से प्रेरित होकर वे स्वयं पिछोर विधानसभा को एक “ऐतिहासिक और विकासशील मॉडल विधानसभा” के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को आत्मसात कर वे क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिख रहे हैं।
उन्होंने पिछोर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में शुरू हुए और प्रस्तावित विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि –
क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है।
ग्रामीण सड़क विकास योजना के तहत दर्जनों गांवों में पक्की सड़कें बनवाई जा रही हैं।
स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में इलाज और जागरूकता पहुंचाई जा रही है।
विपक्ष पर साधा निशाना
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक लोधी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों तक सत्ता में रहकर भी कांग्रेस पिछोर में वह बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सकी, जो अब भाजपा सरकार में मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक है और वह विकास को ही वोट देती है।
अंत में कही यह बात
विधायक ने प्रेस को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा – “हम मोदी जी के पदचिन्हों पर चलकर पिछोर विधानसभा को एक विकसित, आत्मनिर्भर और सम्मानित क्षेत्र बनाएंगे। मेरा सपना है कि आने वाले वर्षों में पिछोर पूरे प्रदेश में अपने विकास कार्यों के लिए पहचाना जाए।”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
87